Russia Ukraine War: नए प्रतिबंधों पर रूस की अमेरिका को धमकी! कहा- दिया जाएगा करारा जवाब, दुश्मन की होगी शर्मनाक हार

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मास्को वाशिंगटन के नए प्रतिबंधों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। मंत्रालय के उत्तर अमेरिकी मामलों के विभाग के प्रमुख अलेक्जेंडर डार्चिव का हवाला देते हुए एक बयान में कहा गया कि हम जल्द ही भविष्य में जवाबी कार्रवाई करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। यूक्रेन के शहरों पर रूस लगातर बमबारी कर रहा है। हर रोज बेकसूर यूक्रेनी नागरिकों की जानें जा रही हैं। उधर, अमेरिका द्वारा रूप पर लगाए गए प्रतिबंधों का रूस के रवैये पर कुछ असर दिखाई नहीं दे रहा है। अमेरिका द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिय दी है।

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मास्को वाशिंगटन के नए प्रतिबंधों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। मंत्रालय के उत्तर अमेरिकी मामलों के विभाग के प्रमुख अलेक्जेंडर डार्चिव का हवाला देते हुए एक बयान में कहा गया कि "हम जल्द ही भविष्य में जवाबी कार्रवाई करेंगे। रूसी-अमेरिकी संबंधों में दरार का कारण वाशिंगटन है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डार्चिव ने कहा कि वाशिंगटन का कार्रवाई करना अब रोजाना का काम हो गया है और रूस के अधिकारियों और देश के वित्तीय क्षेत्र के खिलाफ प्रतिबंध लगाने से ये साफ हो गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका प्रतिबंधात्मक उपायों से बाहर हो गया है।

उन्होंने कहा, "रूस के खिलाफ अब एक भी आक्रामक हमले के लिए जवाबी कार्रवाई की जाएगी। इससे रूस के लोग एकजुट होंगे और दुश्मन की शर्मनाक हार होगी।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia