दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीन-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बढ़ा विवाद और बच्ची से रेप के आरोपी को मारे गए 146 कोड़े

ऑस्‍ट्रेलिया और चीन के बीच अब ट्रेड वॉर भी शुरू हो गया है। चीन ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कड़ा कदम उठाया है और इंडोनेशिया में बच्ची से बलात्कार के दोषी शख्स को 146 कोड़े मारने की सजा दी गई। भीड़ की मौजूदगी में सजा दी गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

चीन और ऑस्‍ट्रेलिया के अब शुरू हुआ ट्रेड वॉर

ऑस्‍ट्रेलिया और चीन के बीच अब ट्रेड वॉर भी शुरू हो गया है। चीन ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कड़ा कदम उठाया है। चीन के वाणिज्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि वह अस्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलिया की वाइन की डंपिंग रोकने के लिए टैरिफ लगाने जा रहा है। शुक्रवार को वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई वाइन पर टैक्स 107।1 प्रतिशत से लेकर 212।1 प्रतिशत तक हो सकता है। चीन ने ऑस्ट्रेलियाई वाइन को लेकर कहा कि डंपिंग का सीधा सा मतलब है कि सामान की गुणवत्ता में समझौता किया जा रहा है।

इस देश में बच्ची के बलात्कारी को सरेआम मारे गए 146 कोड़े

इंडोनेशिया के असेह प्रान्त मेंबच्ची से बलात्कार के दोषी शख्स को 146 कोड़े मारने की सजा दी गई। भीड़ की मौजूदगी में सजा दी गई। दोषी इस दौरान रोता-चिल्लाता रहा और बेहोश भी हुआ लेकिन सजा पूरी की गई। आपको बता दें,बच्ची से रेप के मामले में पिछले साल 19 साल के इस युवक को गिरफ्तार किया गया था। शरिया कोर्ट में इस पर मुकदमा चलाया गया, जिसमें इसे दोषी पाया गया। इस्लामिक कानूनों के तहत शरिया कोर्ट ने दोषी को 146 कोड़े मारने का ऐलान सुनाया। सजा को गुरुवार को एक पब्लिक पैलेस में दिया गया। काफी संख्या में उसे कोड़े मारते देखने से लिए यहां जुटे।

अफगानिस्तान: एएनए ने नाकाम किए गए 10 संभावित आईईडी हमले

अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) ने देशभर में करीब 10 संभावित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोटों को नाकाम कर दिया है। यह खुलासा रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में किया। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया कि, "आईईडी को तालिबान विद्रोहियों द्वारा सार्वजनिक सड़कों पर लगाया गया था, जिन्हें कंधार, जाबुल और उर्जगन प्रांतों में चलाए गए अभियानों के दौरान खोजा गया।" एमओडी ने एक ट्वीट में कहा, "तालिबान द्वारा कंधार, जाबुल और उर्जगन प्रांतों में सार्वजनिक सड़कों पर रखे गए दस आईईडी की खोज के बाद उसे कल (गुरुवार) डिफ्यूज किया गया।"

वुहान कोरोना वायरस का स्रोत नहीं: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल रयान ने 23 नवंबर को न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना वायरस संभवत: बहुत पहले ही दुनिया के विभिन्न स्थलों में फैल चुका था और बहुत से लोग शायद विभिन्न समय पर संक्रमित भी हो चुके थे। डॉ. रयान ने कहा कि और अधिक सूचना से जाहिर है कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में मौजूद है। शोधकतार्ओं ने हाल में चमगादड़ के शरीर में यह वायरस पाया है। अन्य जगहों पर वायरस के संभावित स्रोत भी पाये गये हैं। अब तय नहीं कर सकते हैं कि मनुष्य या फिर जानवर, किसने कोरोनावायरस का प्रसार किया है, बस वायरस वुहान के समुद्री भोजन बाजार में पाया गया है।

रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल सिरकॉन लॉन्च किया

रूस ने आर्कटिक में एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिरकॉन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। देश के रक्षा मंत्रालय ने यह घोषणा की है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, शनिवार को बताया कि गुरुवार को व्हाइट सी में फ्रिगेट एडमिरल गोर्शकोव ने सिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल दागी, जिसने 450 किलोमीटर दूर मैक 8 से अधिक की गति से बेरिंटसागर में एक नौसैनिक लक्ष्य को मार गिराया। जनवरी की शुरुआत में, इसी फ्रिगेट का पहली बार परीक्षण किया गया था, जिसने 500 किमी से किलोमीटर दूर के जमीनी लक्ष्य पर निशाना साधा था। पिछले महीने, व्हाइट सी में तैनात युद्धपोत ने सिरकॉन मिसाइल के साथ बेरिंट सागर में एक नौसैनिक लक्ष्य को नष्ट कर दिया था।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia