दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित और पाक फौज ने इमरान को किया किनारे

कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में लॉकडाउन नहीं करने के प्रधानमंत्री इमरान खान के घोषित इरादों के बावजूद पाकिस्तान में प्रांतों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना वायरस लॉकडाउन मामले में फौज ने इमरान को किनारे किया : रिपोर्ट

कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में लॉकडाउन नहीं करने के प्रधानमंत्री इमरान खान के घोषित इरादों के बावजूद पाकिस्तान में प्रांतों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इमरान के नहीं चाहने पर देश की सेना ने उन्हें साइडलाइन कर दिया और प्रांतीय सरकारों के साथ मिलकर प्रांतों में लॉकडाउन करवाया। इमरान आम मजदूरी पेशा लोगों और पूरी अर्थव्यवस्था पर इसके पड़ने वाले असर के कारण इसके पक्ष में नहीं रहे हैं। 'रोजनामा पाकिस्तान' ने यह सनसनीखेज खुलासा 'न्यूयार्क टाइम्स' के हवाले से किया है।

कोविड-19 प्रभाव: अफगान सरकार 10 हजार कैदियों को रिहा करेगी

राष्ट्रपति अशरफ गनी द्वारा जारी एक आदेश के आधार पर अफगान सरकार ने कहा कि अगले 10 दिनों में 10,000 कैदियों को देश भर की जेलों में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास में रिहा किया जाएगा। टोलो न्यूज ने गुरुवार को जेलों के सामान्य निदेशालय के प्रमुख अहमद रशीद तोताखिल का हवाला देते हुए कहा, रिहा होने वाले कैदियों से समाज को कोई खतरा नहीं है तोताखिल ने कहा, "जिन व्यक्तियों को हम रिहा कर रहे हैं, वे समाज के लिए बड़ा खतरा नहीं हैं। सभी ने छोटे-मोटे अपराध किए हैं।"


कोविड-19 : पाकिस्तान में मस्जिदें बंद नहीं पर सामूहिक नमाज पर पाबंदी

कोरोना वायरस के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए पाकिस्तान में मस्जिदों में पांच से अधिक लोगों के एक साथ नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान में मस्जिदों को बंद करने का मामला संवेदनशील बन गया था। उलेमा मस्जिदों को बंद नहीं करने पर अड़े थे। ऐसे में संघीय सरकार और पंजाब, सिंध व बलूचिस्तान प्रांत की सरकारों ने कहा कि मस्जिदें खुली रहेंगी लेकिन इनमें जुमा समेत अन्य कोई भी नमाज 3 से 5 लोगों के द्वारा ही पढ़ी जाएगी। इससे अधिक लोग सामूहिक नमाज के लिए मस्जिदों में नहीं आएंगे। यह पाबंदी फिलहाल शुक्रवार (आज) से 5 अप्रैल तक के लिए लगाई गई है।

हैरी-मेघन ने कैलिफोर्निया में बनाया स्थाई ठिकाना : रिपोर्ट

ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेघन मार्केल ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच कनाडा छोड़ दिया है और स्थायी रूप से कैलिफोर्निया चले गए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है। लंदन के एक अखबार द सन में शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दंपति ने अपने बेटे आर्ची के साथ 107 लाख पाउंड की हवेली छोड़ दी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा अपने देशों के बीच की सीमा को बंद करने से कुछ ही समय पहले शहर से बाहर के लिए उड़ान भरी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, ससेक्स ने हॉलीवुड के करीब ही एक नया घर बसाया है, जहां वे लॉकडाउन के दौरान वर्तमान में अपने 10 महीने के बेटे के साथ रह रहे हैं। गुरुवार रात को शाही परिवार के एक सूत्र ने द सन से कहा, "हैरी और मेघन कनाडा के लिए निकल चुके हैं। सीमा बंद होने वाला है और उड़ाने भी रोक दी जाएगी। उन्हें निकलना पड़ा।"


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि वह सेल्फ-आइसोलेशन में रहते हुए अपना काम करते रहेंगे। इससे पहले यहां ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जॉनसन सरकार के कुछ मंत्री और सांसद भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जॉनसान ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, "मुझमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण विकसित हुए हैं, जोकि हल्की बुखार और लगातार खांसी है।"

उन्होंने कहा, " चीफ मेडिकल ऑफिसर की सलाह पर, मैंने टेस्ट करवाया और टेस्ट पॉजिटिव निकला। मैं घर से काम कर रहा हूं और सेल्फ-आइसोलेशन में हूं। और यह इस समय सबसे अच्छी चीज है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia