दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका में कोरोना के कारण 1 दिन में करीब 1500 मौतें और बर्बादी के कगार पर पाकिस्तान!

कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद निर्माण और सेवा क्षेत्रों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के कारण पाकिस्तान को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण महज 24 घंटे में करीब 1,500 लोगों की मौत हुई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना से गिरेगी पाकिस्तान की विकास दर, गहरा सकता है आर्थिक संकट : विश्व बैंक

कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद निर्माण और सेवा क्षेत्रों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के कारण पाकिस्तान को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ सकता है। विश्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना से पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के कारण पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर लगभग एक फीसदी तक गिर सकती है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक ऋणदाता ने यह भी कहा कि देश का बजट घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के दो फीसदी से भी अधिक बढ़ेगा। इसका मतलब यह है कि आय और व्यय के बीच बजट घाटे का अंतर सकल घरेलू उत्पाद के 10 फीसदी के करीब होगा। जबकि कोरोना के प्रकोप से पहले इसका अनुमान 7.6 फीसदी ही था।

अमेरिका में कोरोना के कारण 1 दिन में करीब 1500 मौतें : रिपोर्ट

अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण महज 24 घंटे में करीब 1,500 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले साल दिसंबर में महामारी की शुरुआत होने के बाद से वैश्विक स्तर पर एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतों को दर्शाता है। वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार के बीच 1,480 लोगों की मौत हुई।

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि महामारी का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क में 1,867 मौतें होने के साथ शनिवार सुबह तक देश में 7,152 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी थी। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 277,953 अमेरिका में सामने आए हैं।


पाकिस्तान : मस्जिद में जुटे सैकड़ों लोगों को निकालने पहुंची पुलिस पर हमला

पाकिस्तान में शुक्रवार को सिंध प्रांत के लियाकतबाद स्थित एक मस्जिद में प्रशासनिक आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जुमे की नमाज के दौरान सैकड़ों लोग जुटे। कोविड-19 के प्रकोप के बीच एक ही जगह पर जुटे सैकड़ों लोगों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची तो नमाज पढ़ने आए लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत के लोग जुमे की नमाज के संबंध में सिंध सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों से खुश नहीं हैं। जब शुक्रवार को लियाकतबाद की एक मस्जिद में लोगों की भीड़ नमाज अदा करने पहुंची तो उनका सामना पुलिस बल से हुआ और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने उन्हें इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नमाज पढ़ने से रोका तो लोगों ने पुलिस के जवानों पर ही हमला बोल दिया। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

यह घटना लियाकतबाद पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाली गौसिया मस्जिद में घटी। बाद में पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 250 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

ब्रिटेन : कोरोना से मरे किशोर को परिवार की गैरमौजूदगी में दफनाया गया

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के कारण दम तोड़ देने वाले 13 वर्षीय किशोर का उसके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी के बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया, क्योंकि उसके परिवार के सदस्य सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। देश में कोरोना से मरने वाला वह सबसे कम उम्र का पीड़ित है। समाचारपत्र मेट्रो की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस्माइल मोहम्मद अब्दुलवहाब को शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व लंदन में चिसलहस्र्ट के केमनल पार्क कब्रिस्तान के एटरनल गार्डन्स में दफनाया गया।

उसके छोटे भाई और एक बड़ी बहन में वायरस के लक्षण नजर आने के बाद उसकी मां और छह भाई-बहन अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके।


बांग्लादेश में कोविड-19 मामलों में भारी बढ़ोतरी

बांग्लादेश में कोविड-19 के शनिवार को 9 नए मामले सामने आए और इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 70 हो गई है। यहां के स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, यह 24 घंटे की अवधि में सबसे बड़ी छलांग थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बांग्लादेश में कोविड-19 के कारण मौत की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने देश की इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च (आईईडीसीआर) की प्रमुख मीरजादी सबरीना फ्लोरा के हवाले से यह जानकारी दी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia