दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अब इस तरह मुस्लिम देशों को भड़का रहे इमरान, कराची में गैस लीक, 80 लोगों की हालत बिगड़ी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दिल्ली में हुई हिंसा की आड़ में अपनी भारत विरोधी भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। भारत पर निशाना साधने वालों की सराहना करते हुए, वह भारत विरोधी बयान नहीं देने वालों को उकसाने पर भी लगे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली हिंसा के नाम पर मुस्लिम देशों को उकसाने में लगे इमरान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दिल्ली में हुई हिंसा की आड़ में अपनी भारत विरोधी भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। भारत पर निशाना साधने वालों की सराहना करते हुए, वह भारत विरोधी बयान नहीं देने वालों को उकसाने पर भी लगे हैं। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया है कि 'दिल्ली हिंसा के खिलाफ मुस्लिम जगत में बहुत कम आवाजें उठी हैं।' इमरान ने ट्वीट कर दिल्ली हिंसा और भारत में 'मुसलमानों व कश्मीर के लोगों के दमन व संहार' का मुद्दा उठाने पर ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान की प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने 'अफसोस' जताया कि इस दिशा में मुस्लिम जगत से बहुत कम आवाजें उठी हैं।

पाकिस्तान ने कोरोना वायरस के छठे मामले की पुष्टि

पाकिस्तान के कराची में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है। इसे मिलाकर देश में अब तक छह लोगों में इस घातक वायरस के होने की पुष्टि की जा चुकी है। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को एक बयान में सिंध प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 69 वर्षीय मरीज 25 फरवरी को ईरान की यात्रा कर पाकिस्तान लौटा था। सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया समन्वयक मीरान यूसुफ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी। जब लक्षण दिखे तो गुरुवार को उसका परीक्षण किया गया। सिंध में कोरोनो वायरस के अब तीन मामले सामने आ चुके हैं।


कोरोनावायरस : सऊदी अरब ने ईरान यात्रा को लेकर चेतावनी जारी की

सऊदी अरब ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते गुरुवार को अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा करने को लेकर चेतावनी जारी की है। सऊदी हेल्थ मिनिस्ट्री ने साथ ही फरवरी में वहां की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों से मंत्रालय से संपर्क करने को कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सऊदी में कोरोनावायरस संक्रमण के पांच मामले सामने आए हैं। इसमें से चार नागरिकों ने ईरान की यात्रा की थी। इसके बाद से ही सऊदी ने यह चेतावनी जारी की है।

पाकिस्तान : चांद देखने के वैज्ञानिक तरीके बताने के लिए मंत्री ने उलेमा को बुलाया

चंद्र कैलेंडर पर आधारित इस्लामी महीनों में चांद की पहली तिथि को लेकर अकसर विवाद की स्थिति बन जाती है। चांद दिखा या नहीं, इस पर सहमति नहीं बनने की वजह से लोगों के बीच कभी-कभी महीने की पहली तिथि में फर्क पड़ जाता है। ईद जैसा पर्व कभी-कभी दो दिन मनाया जाता है। पाकिस्तान में इस विवाद का हल निकालने और वैज्ञानिक तरीके से चांद देखने के तरीकों पर बात के लिए के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने उलेमा को निमंत्रित किया है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "यह कोई निजी नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है। हम उन उलेमा की सराहना करते हैं जिन्होंने वैज्ञानिक तौर तरीकों को मंजूरी दी है। हम चांद देखने के आधुनिक तौर तरीकों को खारिज करने वाले लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे हमें यह बताने का अवसर दें कि वैज्ञानिक तौर-तरीके कैसे काम करते हैं।"

चौधरी ने यह भी कहा कि रमजान के महीने का चांद 24 अप्रैल को दिख जाएगा और पवित्र महीने की शुरुआत 25 अप्रैल से हो जाएगी।


कराची में गैस लीक होने से 80 लोगों की हालत बिगड़ी

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में एक संयंत्र से गैस रिसाव होने से अस्सी लोगों की हालत बिगड़ गई। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कराची के पोर्ट कासिम इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री, एंग्रो पॉलिमर एंड केमिकल्स के संयंत्र में गैस लीक होने से कम से कम 80 लोग प्रभावित हुए हैं।

पुलिस ने बताया है कि हादसा फैक्ट्री में गैस पाइप फटने से हुआ है। इससे वहां मौजूद लोगों की हालत बिगड़ गई। पाइप की मरम्मत का काम चल रहा है। सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से निकाल लिया गया था। बाद में उन्हें वापस फैक्ट्री में जाने की इजाजत दी गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia