दुनिया की 5 बड़ी खबरें: नवजात को हुआ कोरोना संक्रमण, कम उम्र का पहला मामला, पाकिस्तान में 2 करोड़ मास्क की तस्करी

लंदन में एक नवजात शिशु को कथित रूप से नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे इस वैश्विक महामारी से संक्रमित सबसे कम आयु के रोगी का पता चला है। पाकिस्तान में दो करोड़ फेस मास्क की तस्करी का मामला सामने आया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लंदन : नवजात शिशु कोरोनावायरस से संक्रमित

लंदन में एक नवजात शिशु को कथित रूप से नोवल कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे इस वैश्विक महामारी से संक्रमित सबसे कम आयु के रोगी का पता चला है। एक मीडिया रपट से इस बात की जानकारी मिली। मेट्रो न्यूजपेपर ने शुक्रवार को अपनी रपट में कहा, शिशु की मां को न्यूमोनिया होने के शक में कथित रूप से नार्थ मिडलसेक्स अस्पताल ले जाया गया था।

ऐसा माना जा रहा है कि उसे बच्चे के जन्म देने के बाद ही इस बीमारी से संक्रमित होने का पता चला। ऐसी संभावना है कि नवजात शिशु जन्म लेने के कुछ ही मिनटों के अंदर वायरस से संक्रमित हो गया था। डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शिशु को यह बीमारी गर्भ में ही हुई या जन्म के दौरान वह इससे संक्रमित हो गया।

कोरोना का कहर : पाकिस्तान में 2 करोड़ मास्क की तस्करी, एफआईए करेगी जांच

दुनियाभर के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है। इस बीच पाकिस्तान में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सबसे उपयोगी माने जा रहे फेस मास्क को लेकर ही बवाल मच गया है। पाकिस्तान में दो करोड़ फेस मास्क की तस्करी का मामला सामने आया है। तस्करी के आरोपों में स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक भी घिरे हैं। द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने शुक्रवार को देश के दो करोड़ फेस मास्क की तस्करी के आरोपों की जांच करने का फैसला किया है। इस तस्करी में स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉ. जफर मिर्जा और पाकिस्तान के ड्रग्स नियामक प्राधिकरण के एक अधिकारी भी कथित तौर पर शामिल हैं।


कोरोना के कारण श्रीलंका में शान-ए-पाकिस्तान कार्यक्रम स्थगित

पड़ोसी के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान तीन दिवसीय कार्यक्रम 'शान-ए-पाकिस्तान' श्रीलंका में करने जा रहा था, जिसका उद्देश्य कला, संगीत, भोजन, फैशन और संस्कृति की आपसी सराहना के जरिए पड़ोसी देशों को करीब लाना है। इस कार्यक्रम को अब कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तानी प्रतिभाओं की मेजबानी करना और उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने के वाले इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में होने वाला था। जिसे हाल ही में कोरोनोवायरस प्रकोप को एक वैश्विक महामारी घोषित करने के कारण स्थगित करना पड़ा।

सऊदी अरब ने 2 हफ्ते के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं

सऊदी अरब ने कोरोनावायरस के कारण अपनी सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें दो हफ्तों के लिए रद्द कर दी हैं। राज्य की न्यूज एजेंसी एसपीए ने शनिवार को यह खबर जारी की। समाचार एजेंसी एफे ने एसपीए के हवाले से कहा, "असाधारण स्थितियों को छोड़कर" यात्रा पर यह प्रतिबंध रविवार सुबह आठ बजे से लागू होगा।

सूत्र ने आगे बताया कि इस निलंबन की सिफारिश एहतियात के तौर पर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई है, ताकि वहां रहने वालों को इस जानलेवा वायरस से बचाया जा सके, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।


पोलियो से निजात पाने में नाकाम पाकिस्तान, इस वर्ष 30वां मामला सामने आया

पाकिस्तान में बच्चों को अभी तक पोलियो से निजात नहीं मिल सकी है। वर्ष 2020 के तीन महीने भी नहीं बीते हैं कि पाकिस्तान में पोलियो के 30 मामले सामने आ चुके हैं।

द न्यूज एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पोलियो के मामले रोकने के लिए गठित सिंध इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने शनिवार को जिला नुआशेरो फिरोज में एक और नए पोलियो मामले की पुष्टि की है। इसकी पुष्टि के साथ ही 2020 में अभी तक सिंध प्रांत का यह नौवां मामला है, वहीं देश का यह 30वां मामला है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia