दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति पर यौन उत्पीड़न का आरोप और पाक में 535 करोड़ का गेहूं गायब

अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें सिरे से नकार दिया है। पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान : सरकारी गोदामों से 5 अरब 35 करोड़ 50 लाख रुपये का गेहूं गायब !

पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी निकाय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा किया है कि सिंध प्रांत के सरकारी गोदामों से 5 अरब 35 करोड़ 50 लाख (पाकिस्तानी) रुपये कीमत का 1 लाख 64 हजार 797 मीट्रिक टन गेहूं गायब मिला। 'एक्सप्रेस न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक नैब ने सिंध के नौ जिलों में 15 अरब 85 करोड़ रुपये कीमत के सरकारी गेहूं में हेरफेर और चोरी को पकड़ने के लिए नौ अलग-अलग जांच शुरू की थीं।

जांच के तहत टीमों ने नौ जिलों में सरकारी गोदामों पर छापे मारे। छापे के दौरान पता चला कि सरकारी गोदामों से 5 अरब 35 करोड़ 50 लाख रुपये कीमत का 1 लाख 64 हजार 797 मीट्रिक टन गेहूं गायब है। नैब की रिपोर्ट में कहा गया है कि गेहूं गायब होने के मामले में खाद्य विभाग के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी गलती मानते हुए 'प्ली बारगेन' के द्वारा 2 अरब 11 करोड़ 20 लाख रुपये वापस किए हैं।

'पाकिस्तान में 26 फीसदी महिला कामगार लॉकडाउन के कारण बेरोजगार'

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन का बहुत बुरा असर महिला श्रमशक्ति पर पड़ा है। एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि लॉकडाउन के कारण उद्योग व अन्य कामों के बंद होने से पच्चीस फीसदी से अधिक महिला कामगारों की नौकरी या तो हमेशा के लिए चली गई है या फिर इन्हें फिलहाल के लिए काम से निकाल दिया गया है। यह सर्वे फ्री एंड फेयर इलेक्शन नामक संस्था ने 15 से 30 अप्रैल के बीच किया। शुक्रवार को जारी सर्वे के नतीजों में बताया गया कि महिला कामगारों से बातचीत के आधार पर पाया गया कि 26 फीसदी महिला कर्मियों को या तो हमेशा के लिए नौकरी से निकाल दिया गया है या फिलहाल के लिए निकाल दिया गया है। सर्वे के मुताबिक, 14 फीसदी महिलाओं की नौकरी स्थायी रूप से चली गई है और 12 फीसदी की अस्थाई रूप से।


नेपाल लॉकडाउन में ढील देकर अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की तैयारी में

नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में ढील देने की योजनाओं पर काम कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को खोलने की तैयारी में है। द हिमालयन टाइम्स ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा, अगर मंत्रालय की सिफारिशों को अपनाया जाता है, तो देश के 77 जिलों को जनसंख्या घनत्व, भूगोल, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ने और कोरोनोवायरस मामलों की संख्या के आधार पर लाल, पीले और हरे रंग के तीन समूहों में विभाजित किया जाएगा।

यह कहा गया है कि पीले और हरे जोन के तहत आने वाले जिलों को प्रतिबंधों में छूट मिलेगी, जबकि लाल क्षेत्रों के रूप में वर्गीकृत किए गए क्षेत्र बंद रहेंगे।

कोरोना के कारण नवाज शरीफ की सर्जरी टली : मरियम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कार्डिएक सर्जरी कोरोनावायरस महामारी के कारण टाल दी गई है। उनकी बेटी मरियम नवाज ने यह जानकारी दी। मरियम ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, "नवाज शरीफ की सर्जरी कोरोनावायरस की वजह से टाल दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि मियां साहब हाई-रिस्क पेशेन्ट हैं और सभी एहतियात बरतने होंगे। उनका इलाज जारी है और उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।"

डॉन न्यूज के मुताबिक, पिछले सप्ताह राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने जंग ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ मीर शकीलुर रहमान से जुड़े एक भूमि मामले में शरीफ को भगोड़ा अपराधी घोषित कराने के लिए अदालत का रुख करने का एलान किया था।


जो बाइडेन ने पूर्व कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकारा

अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें सिरे से नकार दिया है। 1993 में बाइडेन के सीनेट कार्यालय में सहायक कर्मचारी रहीं टेरा रीड ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बाइडेन ने इसका खंडन करते हुए कहा, "मैं साफ तौर पर कह रहा हूं ऐसा कभी भी नहीं हुआ। "

बाइडेन के डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होने की संभावना है। इन आरोपों ने और महिलाओं पर उनकी पहले की कुछ टिप्पणियों ने चुनाव अभियान में पार्टी को मुश्किल स्थिति में ला दिया है। हालांकि, बाइडेन को डेमोक्रेटिक पार्टी की कई महिला नेताओं का समर्थन मिला है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia