दुनिया की 5 बड़ी खबरें: न्यूयॉर्क में गोलीबारी की घटनाओं में 19 घायल, ब्रिटेन के पार्क में 3 लोगों की चाकू मारकर हत्या

न्यूयॉर्क शहर में गोलीबारी की 13 अलग-अलग घटनाओं में करीब 19 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी है। इंग्लैंड के एक रीडिंग पार्क में चाकू से हुए हमले में तीन लोग मारे गए हैं और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

न्यूयॉर्क शहर में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में 19 घायल

न्यूयॉर्क शहर में गोलीबारी की 13 अलग-अलग घटनाओं में करीब 19 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट (एनवाईपीडी) ने शनिवार को कहा कि वह आधी रात के बाद हुए 13 अलग-अलग गोलीबारी की घटना की जांच में जुटे हैं। इन घटनाओं में ब्रोंक्स में छह, क्वींस में दो, ब्रुकलिन में चार और मैनहट्टन की एक घटना शामिल है।

विभाग की जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक की हालत गंभीर है। पीड़ितों की उम्र 16 से 47 साल के बीच में है। हालांकि घटना से संबंधित अन्य जानकारी नहीं दी गई। एनवाईपीडी द्वारा अपने अंडरकवर एंटी-क्राइम यूनिट को भंग करने के बाद से पहले सप्ताहांत पर ये घटनाएं हुईं।

एनवाईपीडी के कमिश्नर डर्मोट शिया ने 15 जून को कहा कि विभाग पड़ोस के पुलिसिंग और जासूसी के काम सहित अन्य 600 कार्यों के लिए एंटी-क्राइम अधिकारियों को तुरंत काम पर लगाएगा।

ईरान ने फ्रांस के परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने पर जताई चिंता

ईरान के विदेश मंत्रालय ने फ्रांस द्वारा परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने पर चिंता जाहिर की है। ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने यहा जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने शनिवार को फ्रांसीसी नौसेना द्वारा परमाणु विस्फोटक को ले जाने में सक्षम नई पीढ़ी की इंटरकॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण को परमाणु अप्रसार संधि के आर्टिकल 6 और परमाणु निरस्त्रीकरण संधि के लिए फ्रांस की प्रतिबद्धता के रूप में इसे अनुचित करार दिया किया।

मौसवी ने पेरिस से 'परमाणु निरस्त्रीकरण के क्षेत्र में अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने' आग्रह किया।"

फ्रांसीसी नौसेना ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल एम 51 एसएलबीएम (सबमरीन-लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल) के परीक्षण की घोषणा की।


ब्रिटेन के पार्क में 3 लोगों की चाकू मारकर हत्या

इंग्लैंड के एक रीडिंग पार्क में चाकू से हुए हमले में तीन लोग मारे गए हैं और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी है। एफे न्यूज ने थेम्स वैली पुलिस के बयान का हवाला देते हुए बताया कि अधिकारियों को लंदन से 80 किलोमीटर पश्चिम में स्थित फोर्बरी गार्डन में शनिवार शाम 7 बजे बुलाया गया। घटना में 'घायल कई लोगों को' अस्पताल ले जाया गया।

बयान में कहा गया है, "इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।" साउथ सेंट्रल एम्बुलेंस सेवा ने रविवार सुबह ट्विटर पर कहा कि हम घटना में घायल कई हताहतों का आकलन और इलाज कर रहे हैं।

सिंगापुर की मस्जिदों 26 जून से फिर शुरू होगी जुमे की नमाज

सिंगापुर की मस्जिदों में 26 जून से जुमे की नमाज होनी फिर से शुरू हो जाएगी, जिसमें हर सत्र में 50 लोगों की सीमित संख्या होगी। रविवार को यह जानकारी दी गई। द स्ट्रेट्स टाइम्स ने 'इस्लामिक रिलिजस काउंसिल ऑफ सिंगापुर' (मजलिस उगमा इस्लाम सिंगापुरा) के हवाले से कहा कि मस्जिद हर शुक्रवार को आधे घंटे के अंतराल के साथ आधे घंटे के नमाज के दो सत्र प्रदान करेगी, ताकि सुरक्षित भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।

एमयूआईएस द्वारा विकसित एक ऑनलाइन प्रार्थना बुकिंग प्रणाली का उपयोग करते हुए, समूह में दैनिक और जुमे की नमाज के लिए पहले से नमाज स्थलों को आरक्षित करना होगा। बिना बुकिंग के, मस्जिदों में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इस बीच, उपदेश और प्रार्थना को अधिकतम 20 मिनट तक छोटा कर दिया जाएगा।

उपदेश देते समय, इमामों को पहली पंक्ति से कम से कम 2 मीटर दूर खड़ा होना होगा, और एक फेस शील्ड पहनने की आवश्यकता होगी।


इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, उड़ानों को लेकर चेतावनी जारी

इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी रविवार को फट गया, जिसके बाद ज्वालामुखी से 6 किलोमीटर ऊंचाई तक राख निकलने लगा और उड़ानों को लेकर उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'नेशनल वोल्केनोलॉजी एजेंसी' के हवाले से बताया कि हवा क्रेटर के पश्चिम में बह रही है और इंडोनेशिया के जावा द्वीप में स्थित ज्वालामुखी के पास रहने वाले लोगों के 3 किलोमीटर के दायरे में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है।

ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद एजेंसी द्वारा रेड कोड के साथ उड़ानों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है क्योंकि यह विमानों को खतरे में डालता है। 2.930 मीटर ऊंचे माउंट मेरापी में इससे पहले 2 अप्रैल को विस्फोट हुआ था और राख आसमान में 3 किलोमीटर तक फैल गई थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia