दुनिया की 5 बड़ी खबरें: लद्दाख में LAC पर मौतों से UN महासचिव चिंतित और तालिबानी हमले में 17 अफगान सैनिकों की मौत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच संघर्षो को लेकर चिंतित हैं। तालिबान आतंकवादियों द्वारा बुधवार अल सुबह अफगानिस्तान के दो उत्तरी प्रांतों में सैन्य शिविरों पर हमला करने के बाद कम से कम 17 सैनिक मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लद्दाख में एलएसी पर मौतों से गुटेरेस चिंतित, संयम का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच संघर्षो को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया है। गुटेरेस की एसोसिएट प्रवक्ता एरी कनेको ने कहा, "हम वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच हिंसा और मौतों की खबरों को लेकर चिंतित हैं।"

उन्होंने कहा, "हम दोनों पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे अत्यधिक संयम बरतें। हम उन रपटों को सकारात्मक मानते हैं, जिनमें कहा गया कि दोनों देश हालात को घटा रहे हैं।"

सोमवार का संघर्ष दोनों देशों के बीच हुए 1962 के युद्ध के बाद से संभवत: सबसे बुरा टकराव था, जिस दौरान किसी अग्न्यास्त्र का कथित तौर पर इस्तेमाल नहीं हुआ

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 81 लाख पर पहुंचे : जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की संख्या 81 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकडा 4.4 लाख से अधिक हो गया है।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजा अपडेट में खुलासा किया है कि बुधवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 81,55,266 थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,505 हो गई थी।

सीएसएसई के अनुसार, 21,37,707 मामलों और 1,16,962 मौतों के साथ अमेरिका अब भी दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण और मौतों वाला देश बना हुआ है। वहीं ब्राजील 9,23,189 संक्रमण के साथ दूसरे स्थान पर है।


तालिबानी हमले में 17 अफगान सैनिकों की मौत

तालिबान आतंकवादियों द्वारा बुधवार अल सुबह अफगानिस्तान के दो उत्तरी प्रांतों में सैन्य शिविरों पर हमला करने के बाद कम से कम 17 सैनिक मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तरी कुंदुज प्रांत में, अफगान सेना के पांच सैनिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, जब प्रांतीय राजधानी कुंदुज के पास के एक इलाके तलवाका में एक झड़प हुई।

सेना के 217 पामीर कोर के अब्दुल कादिर ने सिन्हुआ को बताया, "लगभग दो घंटे की लड़ाई के बाद तालिबान विद्रोहियों को साइट से वापस ले लिया गया। घटनास्थल से वापस जाने के लिए मजबूर हो गए। चार आतंकवादी भी मारे गए हैं।"

कोविड-19 महामारी के बीच ब्रिटेन में 6 लाख से अधिक लोगों की नौकरियां गईं

ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते श्रम बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप ब्रिटिश पेरोल पर कर्मचारियों की संख्या छह लाख से अधिक कम हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओएनएस ने एक रिपोर्ट में कहा है कि मई के शुरुआती संकेतक बताते हैं कि ब्रिटेन में पेरोल पर कर्मचारियों की संख्या में मार्च की तुलना में 2.1 प्रतिशत या 612,000 की गिरावट हुई है।

ओएनएस डेटा से पता चलता है कि मार्च से मई तक पूरे ब्रिटेन में 476,000 रिक्तियां थीं, जो पिछली तिमाही (दिसंबर 2019 से फरवरी 2020) से 342,000 कम है। यह 2001 में शुरू हुई मौजूदा सीरीज के बाद से अबतक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट है।


बीजिंग में कोविड-19 के 31 नए मामले

बीजिंग में मंगलवार को कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए और छह नए बिना लक्षण वाले मामलों की पुष्टि की गई। यह जानकारी नगर निगम के स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग में मंगलवार तक 557 मामलों की पुष्टि की गई, ये घरेलू स्तर पर संचारित मामले थे, वहीं इनमें 411 ऐसे मामले भी शामिल थे जिन्हें अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। वहीं इससे नौ मौतें दर्ज की गई।अभी भी 137 मरीजों का चिकित्सीय उपचार चल रहा है, जबकि 12 बिना लक्षण वाले मामलों पर चिकित्सीय निगरानी रखी जा रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */