दुनिया की 5 बड़ी खबरें: इस शर्त के साथ पाक के सैन्य प्रमुख बने रहेंगे बाजवा, ट्रंप जैसे ‘तानाशाह’ के जाने का समय आ गया

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कुछ शर्तों के साथ जनरल कमर जावेद बाजवा को सैन्य प्रमुख पद पर छह महीने तक बने रहने की अनुमति दी। अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड ने अमेरिकी नागरिकों से डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ वोट करने का आग्रह किया है।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख बने रहेंगे जनरल बाजवा लेकिन इस शर्त के साथ

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कुछ शर्तों के साथ जनरल कमर जावेद बाजवा को सैन्य प्रमुख पद पर छह महीने तक बने रहने की अनुमति दी। शीर्ष अदालत ने जनरल बाजवा के सेवा विस्तार मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि सैन्य प्रमुख इस पद पर छह महीने बने रहेंगे। छह महीने के अंदर देश की संसद को सेना प्रमुख के सेवा विस्तार व अन्य मुद्दों के सिलसिले में स्पष्ट कानून बनाना होगा। अदालत ने कहा कि सरकार ने आश्वस्त किया है कि वह छह महीने में इस सिलसिले में कानून बनाएगी।

मुशर्रफ, बाजवा मामले में सरकार की नीतियों के खिलाफ वकीलों की हड़ताल

पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले और जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार मामले में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के विरोध में गुरुवार को पाकिस्तान में वकीलों ने देशव्यापी हड़ताल की। वकीलों ने सरकार के इन कदमों को 'असंवैधानिक' करार दिया है। हड़ताल का आह्वान पाकिस्तान बार कौंसिल ने किया था। उसके आह्वान पर वकीलों ने काम नहीं किया और अपने बार रूम में सभाएं कर सरकार की नीतियों के प्रति विरोध जताया। पाकिस्तान बार कौंसिल ने एक बयान में कहा कि हड़ताल 'परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह मामले में सजा से बचाने के लिए सरकार द्वारा अदालत में दायर याचिका' और सेना प्रमुख को सेवा विस्तार दिए जाने के खिलाफ की जा रही है।


ट्रंप जैसे 'तानाशाह' के जाने का समय आ गया : रेडफोर्ड

अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड ने अमेरिकी नागरिकों से तत्कालीन राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ वोट करने और राष्ट्रपति के रूप में उन्हें दूसरे कार्यकाल का मौका पाने से रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप जैसे 'तानाशाह' के जाने का समय आ गया है। एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'वॉचमैन' टीवी सीरीज में राष्ट्रपति का किरदार निभाने वाले अभिनेता व फिल्म निर्माता ने एनबीसी न्यूज को बताया कि वह अगले आम चुनाव में ट्रंप को हारते हुए देखने का और इंतजार नहीं कर सकते।

निर्वाचित प्रतिनिधियों को अफगान शांति समझौते का नेतृत्व करना चाहिए : भारत

भारत ने अफगानिस्तान में तालिबान के साथ अमेरिका के शांति प्रयासों को लेकर आगाह किया है, और कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों की देश का भविष्य तय करने में अग्रणी भूमिका होनी चाहिए। भारतीय राजनयिक विदिशा मैत्रा ने बुधवार को कहा, "किसी भी समाधान की 'संवैधानिक वैधता' के साथ राजनीतिक स्वीकार्यता' होनी चाहिए और बिना शासित जगहों को आतंकवादियों और उनके समर्थकों के शोषण के लिए नहीं छोड़ना चाहिए।'

संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारत की प्रथम सचिव मैत्रा ने महासभा में अफगानिस्तान पर बहस के दौरान कहा, "किसी भी देश में, देश के लोगों को और देश के निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके देश का भविष्य तय करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए और अफगानिस्तान के साथ यह हमेशा से भारत का मार्गदर्शक सिद्धांत रहा है।"


ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति भ्रष्टाचार के दूसरे मामले में दोषी

ब्राजील की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनाकियो लूला दा सिल्वा को भ्रष्टाचार के दूसरे मामले में दोषी ठहराया है। लूला पर आरोप है कि वह साओ पाउलो राज्य के अतीबिया में एक घर के नवीनीकरण के लिए रिश्वत ले रहे थे। इस बात का हालांकि उन्होंने हमेशा खंडन किया है। पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि वह घर उनका कभी नहीं रहा है, मगर यह एक दोस्त का है, जिसने उन्हें स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल करने के लिए दिया हुआ था। लूला के बचाव में कहा गया कि उनका इस नवीनीकरण के संबंध में कोई सबूत नहीं है। अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के लिए उनकी सजा 12 साल 11 महीने से 17 साल एक महीने तक बढ़ा दी है। अदालत के तीनों न्यायाधीशों ने सर्वसम्मति से इस सजा की पुष्टि की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia