CSK vs PBKS: IPL 15 में आज दो दमदार टीम के बीच भिड़ंत, हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी चेन्नई, जानें किसका पलड़ा भारी?

दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 26 मैचों में से 16 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के नाम 10 जीत हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है। एक ओर जहां चेन्नई हार की हैट्रीक से बचने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर पंजाब पिछली हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। आपको बता दें, IPL 15 में आज होने वाला मुकाबला 11वां मुकाबला होगा। चेन्नई और पंजाब के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा

आपको बता दें, दोनों टीमें इस सीजन में दो-दो मैच खेल चुकी हैं। रवींद्र जडेजा की अगुआई वाली चेन्नई को अभी भी पहली जीत की तलाश है तो वहीं मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में पंजाब पिछले मैच की हार के गम को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। आपको बता दें, चेन्नई और पंजाब मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम सात बजे जबकि पहली गेंद साढ़े सात बजे फेंकी जाएगी।

दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है?

पिछले 15 सीजन में दोनों टीमों के बीच 26 मैच खेले गए हैं। इन 26 मैचों में से 16 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के नाम 10 जीत हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है जिन्होंने पंजाब के खिलाप 719 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाद अश्विन हैं जिन्होंन 18 विकेट लिए हैं। हालांकि इस बाद दोनों खिलाड़ी मैच का हिस्सा नहीं है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपरकिंग्स

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे

पंजाब किंग्स

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia