खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL 13 में आज चेन्नई-दिल्ली का मुकाबला और कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना

IPL के 13वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुमार्ना लगाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL 2020: आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में रनों का पीछा करते हुए मिली करीबी बार के बाद आलोचना झेल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जीत के इरादे से उतरेंगे। राजस्थान के खिलाफ मैच में चेन्नई की गेंदबाजी, खासकर कि स्पिन अटैक बेहद निराशाजनक रहा। वहीं टीम के प्रमुख बल्लेबाज अंबाती रायुडू की कमी भी साफ दिखी। हालांकि चेन्नई के लिए अच्छी खबर ये है कि ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने गुरूवार को नेट्स में वापसी की। ऐसे में मुमकिन है कि वो दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में नजर आएं। राजस्थान के खिलाफ मैच में चेन्नई की गेंदबाजी, खासकर कि स्पिन अटैक बेहद निराशाजनक रहा। वहीं टीम के प्रमुख बल्लेबाज अंबाती रायुडू की कमी भी साफ दिखी। हालांकि चेन्नई के लिए अच्छी खबर ये है कि ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने गुरूवार को नेट्स में वापसी की। ऐसे में मुमकिन है कि वो दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में नजर आएं।

कोहली पर 12 लाख का लगा जुर्माना, जानें कारण?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुमार्ना लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में कहा, "बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर उनकी टीम द्वारा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धीमी ओवर गति के चलते जुमार्ना लगाया गया है। बयान में बताया गया है, "आईपीएल के नियमों के मुताबिक यह ओवर रेट संबंधी टीम का पहला अपराध है इसलिए कोहली पर 12 लाख का जुमार्ना लगाया गया है।" कोहली ने गुरुवार को हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 132 रनों की पारी खेली थी। पंजाब की पारी एक घंटे 50 मिनट से ज्यादा चली थी।

CA ने अफगानिस्तान टेस्ट, न्यूजीलैंड वनडे को किया स्थगित

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कोविड-19 के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2021-22 तक के लिए स्थगित कर दिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने पिछले मई में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच का कार्यक्रम जारी कर दिया था और बताया था कि यह मैच नवंबर में खेला जाना था। लेकिन कोविड-19 के कारण लीग 10 नवंबर को खत्म होनी है। ऐसे में आईपीएल में खेलने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को टेस्ट मैच में हिस्सा लेने से पहले दो सप्ताह के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा।

आईओसी अध्यक्ष थॉमक बाख को मिलेगा सियोल पीस प्राइज

अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख को पेयोंगचांग विंटर ओलम्पिक-2018 के दौरान शांति को बढ़ावा देने के लिए सियोल पीस प्राइज से नवाजा जाएगा। एक बयान में सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने कहा कि बाख ओलम्पिक भावना को आगे ले जाने के पैरोकार हैं और उन्होंने खेल के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होकर काम किया है। फाउंडेशन ने कहा कि बाख ने पेयोंगचांग विंटर खेलों में उत्तर कोरिया की हिस्सेदारी में अहम रोल निभाया था। यह खेल उसके पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में हुए थे। फाउंडेशन ने कहा, "आईओसी अध्यक्ष बाख ने शरणार्थी ओलम्पिक टीम और शरणार्थी ओलम्पिक फाउंडेशन को बनाने में काफी मेहनत की थी। उन्होंने शरणार्थियों के मुद्दों पर वैश्विक जागरूरकता फैलाने के लिए मानव अधिकारों का समर्थन किया था।"

मैं किसी टूर्नामेंट या मैच में ज्यादा उम्मीदों के साथ नहीं जाता : राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ शानदार शतक जमा टीम को जीत दिलाई। राहुल ने कहा कि टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं, खासकर युवाओं के लिए क्योंकि वह कुंबले के अनुभव से सीख सकते हैं। राहुल ने नाबाद 132 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। राहुल ने एम्सट्राड इनसाइड स्पोर्ट फेस 2 फेस क्रिकेट सीरीज में बात करते हुए कहा, "यह जरूरी है कि कोच और कप्तान ऐसे हों, जिनके साथ रहना पसंद करें। अनिल कुंबले के पास काफी सारा अनुभव है। उन्होंने फ्रेंचाइजी की कप्तानी की है, वह टीमों का हिस्सा रहे हैं। वह आईपीएल में कई वर्षों से हैं।"

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia