IPL 15 में आज चेन्नई का बैंगलोर से होगा सामना, CSK को होगी पहली जीत की तलाश, राह में ऐसे रोड़ा बनेगी RCB?

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स लगातार चार मैचों में शिकस्‍त के बाद अपनी पहली जीत तलाशने के लिए मैदान में उतरेगी, वहीं आरसीबी ने अब तक सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम आत्मविश्वास से भरी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

IPL सीजन 15 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। ये इस सीजन का 22वां मैच है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के डीवॉय पाटिल मैदान पर ये मैच होना है। जो शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स लगातार चार मैचों में शिकस्‍त के बाद अपनी पहली जीत तलाशने के लिए मैदान में उतरेगी। आईपीएल में भले ही मुंबई इंडियंस पहले भी लगातार पांच मुकाबले हारकर वापसी कर चुकी हो लेकिन चेन्‍नई जिस परिस्थिति में है वो उसके लिए थोड़ी नई है। वहीं, दूसरी और फाफ डु प्‍लेसिस की बैंगलोर अबतक खेले चार में से तीन मैच जीत चुकी है। उन्‍हें केवल अपने पहले मैच में पंजाब से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पंजाब से मिली 5 विकेट से हार के बाद फॉफ डुप्‍लेसिस की टीम ने जबर्दस्‍त वापसी की और जीत की हैट्रिक लगा दी। पहले मैच में हार के बाद फ्रेंचाइजी ने कोलकाता को तीन, राजस्‍थान को चार और मुंबई को सात विकेट से मात दी। चार बार की चैंपियन चेन्नई ने रविंद्र जडेजा की अगुवाई में अभी तक उस तरह की क्रिकेट नहीं खेली है जिसके लिये उसे जाना जाता है।

जडेजा अभी तक आगे बढ़कर नेतृत्व करने में नाकाम रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडु और ड्वेन ब्रावो जैसे सीनियर खिलाड़ियों को संकट की इस स्थिति में अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी। आपको बता दें, सीएसके ने अब तक एक मैच में 200 रन से अधिक का स्कोर बनाया लेकिन बाकी तीन मैचों में उसके बल्लेबाज नहीं चल पाये थे। उनका सामना अब आरसीबी के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण से होगा जिसमें स्पिनर वानिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

प्वाइंट टेबल पर एक नजर

प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो कुल पांच टीमों ने अभी तक सबसे अधिक 6-6 प्वाइंट हासिल किये हैं। जिसमें सबसे टॉप पर राजस्थान रॉयल्स है। उसने 4 मैच खेले। जिसमें 3 जीते और एक में हार मिली। दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। कोलकाता ने अभी तक 5 मैच खेले, जिसमें 3 जीते और 2 हारे। नई टीम गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 3 मैच अभी तक खेले है, जिसमें उसने सभी में जीत दर्ज की। चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर है, जिसने 4 मैच खेले और 3 में जीत हासिल की। दूसरी नज्ञई टीम वखमउ सुपर जायंट्स है। इस टीम ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 5 मैचों में 3 में जीत हासिल की है।

छठे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है जो 4 मैच खेल कर 2 में जीत हासिल की। 7 वें स्थान पर पंजाब किंग्स है। इस टीम ने भी 4 मैच खेले और 2 मैच में जीता। सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 मैच खेला है। लेकिन उसे एक मैच में ही जीत मिल सकी है। सबसे अधिक चौंकाने वाली टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है। इन दोनों टीमों ने 4-4 मैच खेेले और चारों मैच दोनों टीमों ने हारे हैं। दिलचस्प पहलू यह है कि ये दोनों टीमें सबसे अधिक IPL ट्रॉफी जीतने वाली टीमें हैं। हालांकि अभी अभी काफी मैच बाकी है। लेकिन मुंबई और चेन्नई के लिए आने वाला समय टफ ही रहेगा।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे , ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल। मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */