IPL 2023: आज हैदराबाद और कोलकाता की भिड़ंत, जानें क्या कहते हैं आंकड़े, कैसी होगी प्लेइंग 11?

आईपीएल में अब तक हैदराबाद और कोलकाता के बीच 24 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान केकेआर ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं हैदराबाद ने केवल 9 मुकाबले ही जीते है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच 47वां मुकाबला आज खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ जीता है, जिसके बाद टीम का काफी आत्मविश्वास बढ़ा होगा।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पिछला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ गवां कर आ रही है। केकेआर ने अपने घर पर हार झेली थी। वहीं टीम अब वापसी करना चाहती है । हेड टू हेड की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच आईपीएल में अब तक 24 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान केकेआर ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं हैदराबाद ने केवल 9 मुकाबले ही जीते है।


दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग

सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मालिक।

कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia