IPL 2023: हैदराबाद और पंजाब का मुकाबला आज, हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी SRH की टीम

लगातार 2 मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स के हौसले बुलंद हैं। टीम की नजरें अब जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। वहीं आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का जीत का खाता नहीं खुला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

आज के दूसरे मुकाबले यानी हैदराबाद और पंजाब किंग्स की बात करें तो ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। लगातार 2 मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स के हौसले बुलंद हैं। टीम की नजरें अब जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। आपको बता दें, पंजाब किंग्स ने अपने ओपनर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से शिकस्त दी थी।

जबकि, आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का जीत का खाता नहीं खुला है। हैदराबाद की टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है और उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने शिकस्त दी, जबकि दूसरे मुकाबले में उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

अंक तालिका में किस स्थान में हैं दोनों टीमें?

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर है। क्योंकि टीम ने अपन दोनों मुकाबसे में शिकस्त खाई है। वहीं पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है क्योंकि टीम ने अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जहां इस बार के आंकड़ों को देख कर लग रहा है कि हैदराबाद टीम काफी कमजोर और पंजाब मजबूत दिख रही है। लेकिन इस बार दोनों टीमों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है।

आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स इससे पहले आईपीएल में 19 बार आमने-सामने आ चुकी है। जहां एसआरएच टीम का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है। एसआरएच ने पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और हैदराबाद ने 19 मैचों में 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं इस दौरान पंजाब केवल 6 मैच ही जीत सकी है।

पिच रिपोर्ट

हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहां पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और बल्लेबाज उसे मन चाहे एरिया में खेल सकता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यहां पर स्पिनर्स कारगर साबित होते हैं. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, आदिल रशीद.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia