IPL 15 में आज आमने सामने होंगे हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल, जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी गुजरात

गुजरात टाइटंस आईपीएल के इस सीजन में अबतक 2 मुकाबला खेली है।टीम को दोनों टी मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि पंजाब किंग्स अबतक तीन मुकाबला खेल चुकी है। इस दौरान पंजाब की टीम को 2 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि एक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 16वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटन्स की टीम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। इस मैच को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा जहां की पिच को रनों के अंबार के लिए जाना जाता है। बता दें, ये मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) चाहेगी कि जीत की लय बरकरार रखें, तो वहीं पंजाब किंग्स (Punjab Kings) मुकाबला जीतकर अंक तालिका में ऊपर आने का प्रयास करेगी।

गुजरात टाइटंस आईपीएल के इस सीजन में अबतक 2 मुकाबला खेली है। टीम को दोनों मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि पंजाब किंग्स अबतक तीन मुकाबला खेल चुकी है। इस दौरान पंजाब की टीम को 2 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि एक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी तो जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। आपको बता दें कि पंजाब किंग्स पिछला मैच रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) से जीती है।ऐसे में टीम का मनोबल काफी बढ़ा है। वहीं गुजरात टाइटंस पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराई है।

दोनों टीमों के संभाविक प्लेंइंग 11

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टॉ, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरूख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, रिषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षा, बेनी होवेल।

गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia