आईपीएल 2022 : दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ बोले, सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करना मुश्किल था

अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे को रिटेन करने का फैसला किया है। इस बारे में टीम सीईओ का कहना है कि सिर्फ 4 खिलाड़ियों रिटेन करने का फैसला मुश्किल था।

फोटो : आईएएनएस
फोटो : आईएएनएस
user

तसलीम खान

जेएसडब्ल्यू और जीएमआर की सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अगले साल की मेगा नीलामी से पहले बरकरार रखे गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्टजे को रिटेन करने का फैसला किया है। नियमों के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने अगले साल होने वाली नीलामी के लिए अपनी बाकी टीम को रिलीज कर दिया है।

इस मामले पर अंतरिम सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा, "फ्रेंचाइजी में हम सभी के लिए केवल चार खिलाड़ियों को बनाए रखना एक आसान काम नहीं था। पिछले तीन वर्षो में हमने एक संतुलित टीम बनाने पर ध्यान केंद्रित किया, जिसने हमें कुछ बेहतरीन परिणाम दिए। दिल्ली कैपिटल्स इस टीम को हमेशा अपना सब कुछ देने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी का आभार व्यक्त करना चाहती है। हम उनमें से प्रत्येक को शुभकामनाएं देते हैं।"

दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 की मेगा नीलामी के बाद एक भारतीय कोर टीम के रूप में गतिशील दस्ते का गठन किया, तब से टीम लगातार तीन सीजन में प्लेऑफ में पहुंची है। वह 2020 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */