वायनाड में प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने दिया लोगों को धोखा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए केरल के वायनाड में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही बीजेपी ने देश की जनता को धोखा दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पिछले 10 साल में कई व्‍यक्तिगत हमलों का सामना करना पड़ा है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने केरल के वायनाड पहुंचीं। उन्होंने वायनाड लोकसभा क्षेत्र में विशाल रोड शो किया और इस दौरान अलग-अलग इलाकों में जनसभाओं में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान वहां के किसानों से भी मुलाकात किया और उन्हें बताया कि मोदी सरकार में किस तरह बड़े-बड़े लोगों के कर्ज माफ कर दिए गए, लेकिन केरल में आई बाढ़ में फसलों के बर्बाद होने से तबाह हुए किसानों को दरकिनार कर दिया गया।

वायनाड के लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि वह आज यहां उस व्यक्ति की ओर से खड़ी हूं, जिसे वह जन्म के दिन से जानती हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी इस चुनाव में आपके उम्मीदवार होंगे। उन्होंने पिछले 10 सालों में अपने विरोधियों से बड़े पैमाने पर व्यक्तिगत हमलों को झेला है। उनकी जो छवि गढ़ने की कोशिश की गई वह सच्चाई से बहुत दूर है।”

वायनाड में प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने दिया लोगों को धोखा

इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “पांच साल पहले एक बड़े बहुमत के साथ जो सरकार सत्ता में आई थी, उसने सत्ता में आने के बाद से लोगों को धोखा दिया है।” उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने जिस विश्वास और आशाओं के साथ बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाया था, मोदी सरकार ने उस विश्वास के साथ धोखा किया।

वायनाड में प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- सत्ता में आते ही मोदी सरकार ने दिया लोगों को धोखा

इसके बाद उन्होंने बीजेपी के 15 लाख रुपए देने के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव से पहले किए वादे को सत्ता में आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने जुमला बताकर हंसी में उड़ा दिया। वे लोग असल में यह मानने लगे हैं कि सत्ता उनकी है लोगों की नहीं। इसीलिए सत्ता में आते ही उन्होंने लोगों के विश्वास के साथ धोखा करना शुरू किया।

बता दें कि राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। यहां तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। आज राहुल गांधी के लिए प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी ने वहां की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia