इंदौर के मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से अब तक 11 की मौत, सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के निर्देश देते हुए मुआवजे का ऐलान कर दिया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों को नि:शुल्क इलाज के साथ 50 हजार राशि दी जाएगी।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर पूजा के दौरान बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी धंसने से हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में कई महिलाएं भी हैं। बावड़ी में गिरे कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का अभियान लगातार जारी है। इस बीच राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में पुरानी निजी बावड़ी के धंस जाने से 11 व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि है घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि: शुल्क उपचार के साथ 50 हजार राशि प्रदान की जाएगी।


मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी के मौके पर बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ी संख्या में लोग बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन आदि कर रहे थे। अचानक करीब 50-60 फीट गहरी और पानी से भरी बावड़ी की छत धस गई और वहां मौजूद लोग नीचे गिर गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे और अपनों की तलाश करने लगे।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा। जो लोग बावड़ी में गिरे हैं, उन्हें रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, 17 लोगों को बचा लिया गया और सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि जिस स्थान पर हादसा हुआ वह संकरा है और इसलिए बचाव अभियान के दौरान बाधा का सामना करना पड़ रहा था। फंसे लोगों को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला जा रहा है। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */