दिल्ली एमसीडी के अस्पताल से 23 मरीज लापता, निगम को इसकी खबर तक नहीं, आप ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

आप के अनुसार, बीजेपी की एमसीडी के पास लगभग 4000 बेड हैं, लेकिन उन्होंने दिल्ली वालों के लिए मुश्किल से 200-250 बेड दे रखे हैं। हालांकि बीजेपी की एमसीडी इनका भी हिसाब-किताब नहीं रख पा रही है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

आईएएनएस

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अस्पताल से 23 मरीज लापता होने की बात कही। इतना ही नहीं, पार्टी द्वारा कहा गया कि एमसीडी को इसकी खबर तक नहीं है। आप के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी के महापौर जय प्रकाश ने झूठ बोला कि उन्होंने पुलिस में इसकी जानकारी दी, पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

आप के अनुसार, बीजेपी की एमसीडी के पास लगभग 4000 बेड हैं, लेकिन उन्होंने दिल्ली वालों के लिए मुश्किल से 200-250 बेड दे रखे हैं। हालांकि बीजेपी की एमसीडी इनका भी हिसाब-किताब नहीं रख पा रही है।


आप नेता दुर्गेश पाठक ने एमसीडी के लापता मरीजों की खबर का हवाला देते हुए कहा, "आज एक खबर आई है कि एमसीडी के अस्पताल से 23 मरीज लापता हैं। ये 23 मरीज अस्पताल में हैं ही नहीं और अस्पताल में किसी को पता ही नहीं है कि मरीज कहां चले गए हैं।"

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि जब मीडिया को यह पता चला और मीडिया ने जब प्रश्न पूछा तो भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठ बोलने पर उतारू हो गए।

हिंदू राव अस्पताल का जिक्र करते हुए आप नेता ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं था और 23 मरीज चले गए, वे कहां हैं, किसी अन्य अस्पताल में भर्ती हैं या कहीं सड़कों पर घूम रहे हैं, यह भारतीय जनता पार्टी को पता ही नहीं है।

आम आदमी पार्टी ने लापता मरीजों के लिए जिम्मेदार सभी लोगों और जनता को गुमराह करने की कोशिश करने वाले महापौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia