बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से हादसा, मरने वालों की संख्या हुई 4, कई घायल अस्पताल में भर्ती 

कर्नाटक के बेंगलुरू में निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में निर्माणाधीन इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। जबकि इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। गंभीर हालात में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी हैं।

इस बीच एक चार साल की बच्ची को रेस्क्यू किया गया है।

बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में बुधवार तड़के इमारत ढहने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने पहुंचकर लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना तेज था कि इमारत से लगी हुई आसपास की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा।

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से हादसा, मरने वालों की संख्या हुई 4, कई घायल अस्पताल में भर्ती 

बृहद बेंगलुरु महानगरपालिका की मेयर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन ने कहा, “जॉइंट कमिश्नर ने मुझे बताया है कि पुलिकेशी नगर में बिल्डिंग निर्माण में कानूनी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। एक अतिरिक्त मंजिल बनाई गई थी। मैंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने और ऐसी इमारतों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं।”

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने से हादसा, मरने वालों की संख्या हुई 4, कई घायल अस्पताल में भर्ती 

गौरतलब है कि देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दीवार, पेंड़ और बिजली के खंबों के गिरने की खबरे लगातार आ रही हैं। अभी बीते हफ्ते मुंबई के कई जगहों पर बारिश से हादसे हुए जिनमें कई कई लोगों को जान गवांना पड़ा। देशभर बारिश के कहर से मौत की खबरें आ रही हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia