पश्चिम बंगाल: ममता कैबिनेट ने ली शपथ, 43 मंत्रियों में पुराने और नए चेहरे भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

बंगाल में मंत्री पद की शपथ लेने वाले में अमित मित्रा जैसे बड़े नाम शामिल थे, साथ ही क्रिकेटर से नेता बने मनोज तिवारी को भी मंत्री पद मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पश्चिम बंगाल में आज सीएम ममता बनर्जी के कैबिनेट सदस्यों का शपथग्रहण हुआ। जिसमें टीएमसी के 43 नेता मंत्री बने। राजभवन में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सभी कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई, इस दौरान ममता बनर्जी भी यहां पर मौजूद रहीं।

मंत्री पद की शपथ लेने वाले में अमित मित्रा जैसे बड़े नाम शामिल थे, ममता की नई सेना में 24 कैबिनेट मंत्री , 10 स्वतंत्र प्रभार और 6 राज्य मंत्री हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी, पूर्व आईपीसी अधिकारी हुमायूं कबीर जैसे नामचीन लोगों को ममता कैबिनेट में पहली बार मौका मिला है। अभी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है।

ये है कैबिनेट मिनिस्टरों की लिस्ट

सुब्रत मुखर्जी

पार्थ चटर्जी

अमित मित्रा

साधना पांडे

ज्योति प्रिया मल्लिक

बंकिम चंद्र हाजरा

मानस रंजन भूनिया

सौमेन कुमार महापात्र

मोलोय घटक

अरूप बिस्वास

उज्ज्वल बिस्वास

अरूप रॉय

रथ राय

रथ रॉय हकीम

चंद्रनाथ सिन्हा

सोभनदेब चट्टोपाध्याय

ब्रत्य बसु

पुलर रॉय

शशि पांजा

मो। गुलाम रब्बानी

बिप्लब मित्रा

जावेद अहमद खान

स्वप्ननाथ और

सिद्दीकुल्ला चौधरी


स्वतंत्र प्रभार वाले 10 राज्य मंत्री हैं

बेचारम मन्ना

सुब्रत साहा

हुमायूं कबीर

अखिल गिरी

चंद्रिमा भट्टाचार्य

रत्ना डे नाग

संध्याणी टुडू

बुलू नायक बारिक

सुजीत बोस

इंद्रनील सेन

9 राज्य मंत्री हैं

दिलीप मोंडल

अखरुज्जमां

सेउली साहा

श्रीकांत महतो

यस्मीन सबीना

बीरबाहा हांसदा

ज्योत्सना मंडी

प्रवेश परेश चंद्र

मनोज तिवारी

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia