ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,822 नए केस आए सामने, 220 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,822 नए मामले दर्ज किए गए। यह 558 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इस दौरान 10,004 लोगों ने बीमारी को मात दी और 220 मरीजों की मौत हो गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6 हजार 822 नए केस सामने आए हैं। यह 558 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। वहीं, 220 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 23 मामले सामने आ चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव मामलों की संख्या 95 हजार 14 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार 757 हो गई है। वहीं भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,79,384 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 64,94,47,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia