BJP की नीतियों से त्रस्त अन्नदाता चुनावी राज्य बंगाल के किसानों से करेंगे चर्चा, नंदीग्राम में 13 को महापंचायत: टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि देश के किसान बीजेपी की नीतियों से त्रस्त हैं। वह पश्चिम बंगाल के किसानों से चुनाव पर चर्चा करेंगे और बीजेपी को हराने का आह्वान करेंगे।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसान अब अपने आंदोलन को चुनावी राज्यों में लेकर जाने वाले हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत 13 मार्च को पश्चिम बंगाल जाने वाले हैं। जहां नंदीग्राम और कोलकाता में महापंचायत करने वाले हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि, 13 तारीख को हम पश्चिम बंगाल में मीटिंग करेंगे। नंदीग्राम और कोलकाता में पंचायत करेंगे। वहां के किसानों से बात करेंगे और पूछेंगे कि क्या उन्हें एमएसपी मिल रहा है? उसका लाभ कभी मिला है?


टिकैत ने आरोप लगाया कि देश के किसान बीजेपी की नीतियों से त्रस्त हैं। वह पश्चिम बंगाल के किसानों से चुनाव पर चर्चा करेंगे और बीजेपी को हराने का आह्वान करेंगे। राकेश टिकैत ने साफ कर दिया कि, वह किसी भी दल के पक्ष में अपील या किसी का समर्थन बिल्कुल नहीं करेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia