बाबा रामदेव ने राजनीति से पकड़े कान, न बीजेपी, न किसी और के लिए करेंगे 2019 में प्रचार

बाबा रामदेव ने बीजेपी को झटका दिया है। लोकसभा चुनाव से ऐन पहले उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे 2019 के चुनाव में किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। ध्यान रहे कि बाबा रामदेव ने 2014 में बीजेपी के लिए खुलकर प्रचार किया था।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

बाबा रामदेव अब किसी भी राजनीतिक दल के प्रचार नहीं करेंगे, बल्कि सिर्फ यह सुनिश्चित करेंगे कि देश की सत्ता अच्छे लोगों के हाथ में हो। सोमवार को दिल्ली में फिक्की लेडीज आर्गेनाइजेशन के कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि 2019 में होने वाले चुनाव में वह किसी भी पार्टी के पक्ष में नहीं उतरेंगे।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने न सिर्फ बीजेपी के लिए प्रचार किया था बल्कि महंगाई, घोटाले और काला धन आदि मामलों को लेकर तत्कालीन मनोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

बाबा रामदेव ने यह भी ऐलान कर दिया है कि उनके पतंजलि में किसी भी विदेशी निवेशक को निवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही वे शेयर बाजार का रुख करेंगे।

उन्होंने कहा कि पतंजलि जल्द ही बांग्लादेश, श्रीलंका और अफ्रीका में भी पहुंचने की तैयारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia