जाम के झाम से बचने के लिए घर से निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरूर पढ़ें, ये रास्ते आज भी बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, किसान आंदोलन के चलते सिंघु, औचंदी, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर बंद हैं। एनएच 44 दोनों तरफ से बंद है। मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली की सीमाओं पर आज 12वें दिन भी किसान डटे हुए हैं। किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच किसानों के आंदोलन के चलते आज भी कई बॉर्डर और रास्ते बंद हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है और उन रास्तों और बॉर्डर से बचने के की सलाह दी गई है, जो बंद है। एडवाइजरी में बताया गया है कि कौन से बॉर्डर और रास्ते बंद हैं, ताकि उन इलाकों से गुजरने वाले लोगों को परेशानी न हो।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम है। गौतम बुद्ध द्वार के पास किसान आंदोलन के कारण नोएडा-लिंक रोड पर स्थित चिल्ला बॉर्डर पर आवाजाही बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि दिल्ली आने के लिए वह नोएडा लिंक रोड का इस्तेमाल ने करने से बचें। लोग डीएनडी का इस्तेमाल करें। हालांकि डीएएनडी पर भी तगड़ा ट्रैफिक जाम है। ऐसे में लोग डीएनडी का रुख करते हैं तो वहां ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं।


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, किसान आंदोलन के चलते सिंघु, औचंदी, पियाओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर बंद हैं। एनएच 44 दोनों तरफ से बंद है। मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */