देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर बड़ी उछाल, 24 घंटे में 46 हजार से ज्यादा नए केस, 607 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,164 नए मामले आए, 34,159 रिकवरी हुईं और 607 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में जानलेवा कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 607 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 34 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं।

देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 पर पहुंच गया है। ICMR ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 87 हजार 283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51 करोड़ 31 लाख 29 हजार 378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia