बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने शराबबंदी पर उठाए सवाल, नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- लोगों को बनाया जा रहा तस्कर

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। अब चिराग ने बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके नाम पर लोगों को तस्कर बनाया जा रहा है।

फोटो; सोशल मीडिया
फोटो; सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। अब चिराग ने बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके नाम पर लोगों को तस्कर बनाया जा रहा है।

चिराग पासवान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार कि माताएं-बहने अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहतीं। बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है कि बिहारी रोजगार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है, लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है। #असम्भवनीतीश.

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia