बिहारः पटना के गांधी मैदान में इस बार भी नहीं जलेगा रावण, कालिदास रंगालय में होगा 'भरत मिलाप'

गांधी मैदान के पास स्थित कालिदास रंगालय में तीन दिनों का आयोजन होगा। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। पटना के जिलाधिकारी ने यह भी साफ कहा है कि अगर कोरोना मामलों में वृद्धि के संकेत मिलते हैं तो यह अनुमति रद्द भी की जा सकती है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

बिहार सरकार त्योहारों के मौसम में भी कोरोना को लेकर ज्यादा ढील बरतने के मूड में नहीं है। यही कारण है दशहरा के मौके पर इस बार भी पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में रावण वध का कोई आयोजन नहीं होगा। इसके बदले गांधी मैदान से सटे कालिदास रंगालय में तीन दिनों तक रामलीला, रावण वध और भरत मिलाप का आयोजन होगा।

पटना श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नेपानी ने शुक्रवार को बताया कि कमेटी ने गांधी मैदान में ही छोटे स्तर पर तीन दिन का कार्यक्रम रामलीला, रावण वध और भरत मिलाप के आयोजन संबंधी प्रस्ताव जिला प्रशासन के सामने रखा था, लेकिन प्रस्ताव पर विमर्श के बाद इसे उपयुक्त नहीं पाया गया।


उन्होंने कहा कि गांधी मैदान के पास स्थित कालिदास रंगालय में 3 दिनों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। नेपानी ने कहा कि जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में यह भी साफ कहा गया है कि अगर कोरोना मामलों मे वृद्धि के संकेत मिलते हैं तो यह अनुमति रद्द भी की जा सकती है।

हालांकि, बिहार में इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इस कारण इस बार दुर्गा पूजा में पूजा पंडाल भी सजेंगे और पूजा भी होगी। प्रशासन ने मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दी है। हालांकि बगैर प्रशासन की अनुमति के दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं होगा। पूजा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद सभी प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर से प्रतिबंध हटा लिए हैं। हालांकि, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia