लखीमपुर कांड को लेकर योगी सरकार पर फिर बरसे BJP सांसद वरुण गांधी, कहा- मर्डर करके चुप नहीं कराया जा सकता

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि निर्दोष किसानों का खून बहाने वालों का न्याय करना होगा। वरुण गांधी बीजेपी के शायद इकलौते ऐसे सांसद और नेता हैं, जिन्होंने इस घटना को लेकर मुखर होकर आवाज उठाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वरुण गांधी ने एक बार फिर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाला वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस घटना का दूसरा वीडियो शेयर किया है, जो पहले से ज्यादा साफ है। वीडियो शेयर करते हुए वरुण गांधी ने लिखा, “यह वीडियो बिल्कुल शीशे की तरह साफ है। प्रदर्शनकारियों की हत्या करके उनको चुप नहीं करा सकते हैं। निर्दोष किसानों का खून बहाने की घटना के लिए जवाबदेही तय करनी होगी। हर किसान के दिमाग में उग्रता और निर्दयता की भावना घर करे इसके पहले उन्हें न्याय दिलाना होगा।”

लखीमपुर खीरी की हिंसा की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी। इसमें चार किसान थे। हिंसा तब हुई थी, जब एक गाड़ी प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों को रौंदते हुए निकल गई। वरुण गांधी ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि निर्दोष किसानों का खून बहाने वालों का न्याय करना होगा। वरुण गांधी बीजेपी के शायद इकलौते ऐसे सांसद और नेता हैं, जिन्होंने इस घटना को लेकर मुखर होकर आवाज उठाई है। वह लगाता इस मुद्दे पर यूपी की योगी सरकार को घेर रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia