पंजाब के लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में धमाका, एक शख्स की मौत, चार लोग हुए घायल

लुधियाना पुलिस ने बताया कि लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, चार व्यक्ति घायल हो गए। चंडीगढ़ से बम निरोधक टीम और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पंजाब के लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में धमाका हुआ है। धमाके में एक शख्स की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए लुधियाना के एसपी ने कहा कि लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। चंडीगढ़ से बम निरोधक टीम और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। घबराने की जरूरत नहीं। धामके से पूरा कोर्ट परिसर दहल गया। ब्लास्ट के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल देखा गया।

न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “मैं लुधियाना जा रहा हूं। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं। सरकार अलर्ट पर है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Dec 2021, 1:20 PM