यूपी चुनाव: बीएसपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 11 सीटों पर नाम का ऐलान, 7 सीटों पर बदल दिए उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 11 सीटों पर नाम का ऐलान किया। लेकिन इनमें से सात सीटों पर नए नामों की घोषणा की गई है। इन 7 सीटों पर बीएसपी पहले उम्मीदवारों को ऐलान कर चुकी थी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मायावती की बीएसपी ने यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को जारी की। 11 सीटों पर हुए नामों के ऐलान में खास बात यह है कि इनमें सात सीटें ऐसी हैं जिन पर पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका था, लेकिन अब वहां नाम बदल दिए गए हैं।

जिन सीटों पर नाम बदले गए हैं वे इस प्रकार हैं:

खतौली - पहले माजिद सिद्दीकी लेकिन अब करतार सिंह भड़ाना
गाजियाबाद - पहले सुरेश बंसल लेकिन अब कृष्ण कुमार शुक्ला
गढ़ मुक्तेश्वर - पहले मोहम्मद आरिफ लेकिन अब मदन चौहान
खैर - पहले प्रेमपाल सिंह जाटव लेकिन अब चारूकेन
मथुरा - पहले जगजीत चौधरी लेकिन अब सतीश कुमार शर्मा
एत्मादपुर - पहले सर्वेश बघेल लेकिन अब प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल
आगरा - पहले उत्तरी मुरारी लाल गोयल लेकिन अब शब्बीर अब्बास


इस बीच बीजेपी ने भी अलीगढ़ से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी ने अलीगढ़ से मुक्ता राजा को उम्मीदवार घोषित किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */