दिल्ली के सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बीती देर रात चार मंजिला इमारत गिरने से करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। देर रात तक चले राहत और बचाव कार्य में 6 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था, जबकि कई और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में कई लोग फंस गए थे, जिनमें से 6 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए देर रात तक राहत-बचाव कार्य जारी रहा।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मलबे से दबने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हालांकि आधी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा।


मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इमारत बेहद कमजोर थी और इस इमारत के आसपास बने दूसरे मकान भी कोई बहुत अच्छी हालत में नहीं हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद से ही यह इमारत काफी कमजोर हो गई थी, कई बार यहां रहने वाले लोगों से कहा कि बिल्डिंग हिलती है, इसे खाली करा लिया जाए लेकिन लोगों ने इस बात को टाल दिया। यह हादसा जहां हुआ है वे सभी अनाधिकारिक कॉलोनियां हैं।

बताया जाता है कि 4 लोग इमारत के बाहर बैठे हुए थे, जिन्हें गंभीर चोटे आई हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Sep 2019, 6:30 AM