छत्तीसगढ़: शादी के घर में पसरा मातम! बारातियों से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर में 80 लोग घायल, 20 की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि पचरी गांव से बारात कुर्रा रायपुर गई थी। बारात वापस लौट रही थी। इसी दौरान बरपाली में बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिल में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बरपाली के पास बारातियों से भरी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 80 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बस से निकालकर घायलों को इलाज के अस्पतालों में पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


बताया जा रहा है कि पचरी गांव से बारात कुर्रा रायपुर गई थी। बारात वापस लौट रही थी। इसी दौरान बरपाली में बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना इलाके में 10 मार्च को भीषण सड़क हादसा हुआ था। ट्रक-कार और बाइक के बीच टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में चार युवक और एक 10 साल बच्ची शामिल थी। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia