राहुल और प्रियंका गांधी की चुनौती- मोदी जी, बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? मुझे भी गिरफ्तार करो

कांग्रेस नेता नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। दरअसल कांग्रेसे नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ जारी उस पोस्टर के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा है जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। दरअसल कांग्रेसे नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ जारी उस पोस्टर के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा है जिसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इतना ही नहींं रविवार (16 मई) को प्रियंका गांधी ने दोपहर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना प्रोफाइल पिक हटाकर उसकी जगह उसी पोस्टर को लगा दिया। पोस्टर में लिखा है, "मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?"


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया है और खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा है, "मुझे भी गिरफ्तार करो।"

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित तौर पर आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में 25 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ये पोस्टर शहर के कई हिस्सों में लगाए गए थे। इनमें लिखा था, "मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?"


पुलिस को पोस्टरों के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया गया। शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत विभिन्न जिलों में 25 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

दरअसल, गुरुवार की रात दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे हुए हैं। जिन पर लिखा था कि 'मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया।' सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पोस्टर किसने छपवाए और किसके कहने पर ये लगाए गए। दिल्ली की ईस्ट, नार्थ ईस्ट, सेंट्रल, नॉर्थ, रोहिणी और द्वारका डिस्ट्रिक्ट में ये पोस्टर लगाए गए थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 May 2021, 4:00 PM