कांग्रेस ने राज्यसभा में उठाया डेलकर-हिरेन की मौत का मुद्दा, निष्पक्ष जांच करने की मांग

महाराष्ट्र से कांग्रेस के सांसद कुमार केतकर ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में मिली जिलेटिन छड़ों के आपूर्तिकर्ताओं की भूमिका की जांच किए जाने की भी मांग की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

महाराष्ट्र से कांग्रेस के सांसद कुमार केतकर ने गुरुवार को राज्यसभा में 7 बार के लोकसभा सांसद मोहन डेलकर और ठाणे के बाहरी इलाके में मृत मिले मनसुख हिरेन की मौत का मुद्दा उठाया। कांग्रेस सांसद ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में मिली जिलेटिन छड़ों के आपूर्तिकर्ताओं की भूमिका की जांच किए जाने की भी मांग की।

सांसद ने आरोप लगाया कि मोहन डेलकर की मौत आत्महत्या के कारण हुई लेकिन ये कदम उन्होंने इसलिए उठाया क्योंकि उन्हें परेशान किया जा रहा था। उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए मुंबई पुलिस को चुना था। वहीं एंटीलिया के बाहर मिली कार के मालिक मनसुख हिरेन 5 मार्च को मृत मिले थे। इस मामले की जांच अब एनआईए कर रही है और उसने इस मामले में मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है।


कुल मिलाकर इस मामले पर अब भाजपा और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार के बीच रस्साकशी चल रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia