कोरोना के लिए कितनी तैयार मोदी सरकार, कांग्रेस ने बेड, वेंटिलेटर से लेकर सुरक्षा उपायों पर मांगा हिसाब

कांग्रेस ने तैयारियों को लेकर सवाल पूछते हुए आरोप लगाया कि भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को जनता के सामने आने में लगभग 50 दिन लग गए। कांग्रेस ने कहा कि सरकार को अपना फर्ज निभाते हुए पर्याप्त तैयारी पर ध्यान देना चाहिए।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मोदी सरकार की तैयारियों को लेकर सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने पीड़ितों के लिए बेड से लेकर वेंटिलेटर और स्वास्थ्यकर्मियों के सुरक्षा उपाय तक पर तैयारी को लेकर सरकार से सवाल पूछा है। कांग्रेस ने आंकड़े देकर कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता तैयार है, लेकिन सरकार लापरवाह नजर आ रही है।

कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि देश में वर्तमान में 30,000 वेंटिलेटर हैं, ऐसे में सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाने के लिए क्या कदम उठा रही है।

कोरोना के लिए कितनी तैयार मोदी सरकार, कांग्रेस ने बेड, वेंटिलेटर से लेकर  सुरक्षा उपायों पर मांगा हिसाब

कांग्रेस ने सरकार से आइसोलेशन बेड को लेकर भी सवाल किया है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि आइसोलेशन बेड बढ़ाने की क्या योजना बना रही है?

कोरोना के लिए कितनी तैयार मोदी सरकार, कांग्रेस ने बेड, वेंटिलेटर से लेकर  सुरक्षा उपायों पर मांगा हिसाब

एक और सवाल में कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार क्या कर रही है?

कोरोना के लिए कितनी तैयार मोदी सरकार, कांग्रेस ने बेड, वेंटिलेटर से लेकर  सुरक्षा उपायों पर मांगा हिसाब

कांग्रेस ने कोरोना वायरस की जांच को लेकर अब तक लिए गए सैंपल को लेकर भी सरकार से सवाल किया है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्या देश की इतनी बड़ी आबादी में से लिए गए महज 18,127 लोगों के नमूने यह निर्धारित करने के लिए पर्याप्त हैं कि भारत में इस महामारी का कौन सा चरण है?

कोरोना के लिए कितनी तैयार मोदी सरकार, कांग्रेस ने बेड, वेंटिलेटर से लेकर  सुरक्षा उपायों पर मांगा हिसाब

कांग्रेस ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के कई हिस्सों में कर्फ्यू और लॉकडाउन को देखते हुए पूछा है कि सरकार गरीबों, दैनिक मजदूरों और असंगठित क्षेत्र के लोगों, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को राहत देने के लिए सरकार वित्तीय पैकेज की घोषणा कब कर रही है?

कोरोना के लिए कितनी तैयार मोदी सरकार, कांग्रेस ने बेड, वेंटिलेटर से लेकर  सुरक्षा उपायों पर मांगा हिसाब

इन हालात में देश की अर्थव्यवस्था को झटका लगना निश्चितत है। ऐसे में कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि सरकार अर्थव्यवस्था की सुरक्षा के लिए किस तरह के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करेगी और कब करेगी?

कोरोना के लिए कितनी तैयार मोदी सरकार, कांग्रेस ने बेड, वेंटिलेटर से लेकर  सुरक्षा उपायों पर मांगा हिसाब

कांग्रेस ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक मास्क और सैनिटाइजर जैसी वस्तुओं पर मूल्य सीमा लगाने में देरी पर भी सरकार से सवाल पूछा है। कांग्रेस ने पूछा है कि सरकार इसके लिए 21 मार्च तक क्यों इंतजार करती रही, जबकि कई सप्ताह पहले से वितरक इन वस्तुओं की कीमत बढ़ा रहे थे?

कोरोना के लिए कितनी तैयार मोदी सरकार, कांग्रेस ने बेड, वेंटिलेटर से लेकर  सुरक्षा उपायों पर मांगा हिसाब

वैश्विक तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस ने पूछा है कि क्या स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को पर्याप्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं ?

कोरोना के लिए कितनी तैयार मोदी सरकार, कांग्रेस ने बेड, वेंटिलेटर से लेकर  सुरक्षा उपायों पर मांगा हिसाब

कांग्रेस ने ये सारे सवाल पूछते हुए आरोप लगाया कि भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को जनता के सामने आने में लगभग 50 दिन लग गए। कांग्रेस ने कहा कि एक वैश्विक महामारी से निपटने में ये देरी दुःखद है। कोरोना से लड़ने के लिए देश की जनता तो तैयार है, लेकिन सरकार पूरी तरह लापरवाह नजर आ रही है। कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार को अपना फर्ज़ निभाते हुए पर्याप्त तैयारी पर ध्यान देना चाहिए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia