नफरत के बीज बोकर बंटवारे की खेती काटने वाली सत्ताधारी ताकतों के खिलाफ हमें मिलकर लड़ना है: खड़गे

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के लोगों पर, उनके अधिकारों पर, उनकी उम्मीदों पर हमला बोल रखा है और उनकी रक्षा की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में एमसडी चुनावों के बीच कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की अहम बैठक हुई। इस बैठक में सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए। मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद स्टीयरिंग कमिटी की यह पहली बैठक थी। बैठक को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि अगर कांग्रेस संगठन मजबूत होगा, जवाबदेह होगा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा, तो ही हम चुनावी जीत हासिल कर देश के लोगों की सेवा कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पार्टी और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी का सबसे बड़ा हिस्सा है - “ऊपर से नीचे तक संगठनात्मक जवाबदेही।”

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इस बैठक में सोनिया गांधी का अभिनंदन करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने नेतृत्व की कुशलता, अथक मेहनत और कांग्रेस के बुनियादी सिद्धांतों में अटूट विश्वास के साथ दो दशक से अधिक पार्टी और देश का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम सब उनके असीम स्नेह और मार्गदर्शन के अभिलाषी रहेंगे। मैं देश के सामने जो चुनौतियां हैं, उन पर चर्चा करूं, इससे पहले मैं आप सबसे कांग्रेस संगठन के बारे में और हमारी जिम्मेदारियों के बारे में बात करना चाहूंगा।


खड़गे ने कहा, "मैं पार्टी के महासचिवगण और प्रभारीगण से चाहुंगा कि वह सबसे पहले खुद की जिम्मेदारी तथा संगठन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। आप अपने विवेक से चिंतन करें कि क्या महासचिव गण व प्रांतों के प्रभारी, पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी वाले प्रांतों में महीने में कम से कम 10 दिन दौरा करते हैं? क्या आपने हर जिला, इकाई पर जाकर पार्टी के नेताओं से चर्चा की है? क्या स्थानीय समस्याएं जानी हैं? क्या सभी जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमिटी का गठन हो चुका है? क्या आपकी संघटन जमीनी हकीकत के अनुसार, लोगों के लिए संघर्ष कर रही हैं? क्या ब्लॉक और जिला स्तर पर ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को मौका दिया गया है? कितनी इकाईयां ऐसी हैं, जहां जिला व ब्लॉक, पांच साल से नहीं बदले गए? ब्लॉक जिला और प्रदेश स्तर पर स्थानीय समस्याओं, प्रांतीय समस्याओं और देश के समक्ष चुनौतियों पर AICC के आदेशानुसार कितनी बार आंदोलन हुआ है? क्या अग्रिम संगठन, पार्टी के डिपार्टमेंट्स और उनकी इकाईयां उन वर्गों की आवाज उठा रही हैं, जिनकी आवाज बनने के लिए उनका गठन हुआ है?"

खड़गे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महासचिवों और प्रभारियों से पूछा, "आपके प्रदेश में, जिसके आप प्रभारी हैं, अगले 30 दिन से 90 दिन के बीच में संगठन और जनहित के मुद्दों पर आंदोलन के लिए क्या रूपरेखा है? जिन प्रांतों में आज से साल 2024 के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां चुनाव तक क्या प्लानिंग और एक्टिविटी शेड्यूल है? जब तक आप स्वयं, आपके सचिवगण, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्षगण, पार्टी के विधायक मंडल और सांसदगण इन सब और अन्य महत्वपूर्ण चीजों का खाका तैयार कर जमीनी स्तर पर लागू नहीं करेंगे, हमारी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं हो सकती। पार्टी में जहां अपने कर्तव्य को निभाने वाले बहुत जिम्मेदार लोग हैं, वहीं कुछ साथियों ने यह मान लिया है कि जिम्मेदारी निभाने में कमी को नजरंदाज कर दिया जाएगा। यह न तो ठीक है और न ही मंजूर किया जा सकता। जो लोग जिम्मेदारी निभाने में असक्षम हैं, उन्हें नए साथियों को मौका देना पड़ेगा।"


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब संगठन और आंदोलन का एक खाका तैयार कर अगले 15 से 30 दिनों में इस पर मिल-बैठकर मुझसे चर्चा करेंगे। कांग्रेस स्टीयरिंग कमिटी के सदस्यों और पार्टी के अन्य नेताओं को भी जरूरत के अनुसार आप इस कार्यक्रम में शामिल करेंगे।"

खड़गे ने कहा, “देश में एक नया इतिहास लिखने वाली राहुल गांधीजी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज 88 दिन पूरे कर रात के समय राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब एक राष्ट्र आंदोलन का रूप ले चुकी है। एक ऐसा आंदोलन, जो देश में कमरतोड़ महंगाई, भयंकर बेरोजगारी, नाकाबिले बर्दाश्त आर्थिक और सामाजिक असमानता और नफरत की राजनीति के खिलाफ एक निर्णायक जंग का आह्वान है। देश के करोड़ों लोग राहुल गांधी जी व कांग्रेस के संकल्प से जुड़े हैं। इनमें भारी संख्या में वह लोग भी हैं, जो कांग्रेस से नहीं जुड़े थे, या फिर हमारी आलोचना किया करते थे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का एक राष्ट्रीय जन आंदोलन का रूप ले लेना ही इस यात्रा की सबसे बड़ी कामयाबी है।"

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछ, “जिन प्रदेशों से यात्रा निकली है, वहां के कांग्रेसजनों ने आम जनता के साथ जोश और साहस से अपनी आवाज बुलंद की है। मैं इसके लिए उन्हें मुबारकबाद देता हूं पर मैं आपके समक्ष यह भी रखना चाहूंगा कि इस राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन को देश के हर गांव, हर शहर, हर व्यक्ति तक पहुंचाने में हम सबकी क्या भूमिका रही है? जहां कई प्रदेशों ने ‘भारत जोड़ो यात्र’ निकाली है, क्या हम इसके बुनियादी उसूलों को हर गांव तक, हर शहर और कस्बे तक ले जा पाए हैं? मुझे लगता है कि हम जो कर पाए, वह एक सार्थक कोशिश तो है, पर नाकाफी है। हम सबको इन मुद्दों को, यात्रा की भावना को, यात्रा के उसूलों को हर घर तक पहुंचाना है। संगठन महासचिव ने इस बारे एक विस्तृत ‘हाथ से हाथ जोड़ो' प्लान तैयार किया है, जिसे वह आप सबसे साझा करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आप इसे लागू करने बारे पूरी रूपरेखा पार्टी संगठन को देंगे, व जरूरत हो, तो हम मिलकर इस पर चर्चा करेंगे।"


मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, “मैं यह सब इसलिए कहा, क्योंकि मोदी सरकार ने देश के लोगों पर, उनके अधिकारों पर, उनकी उम्मीदों पर हमला बोल रखा है और उनकी रक्षा की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की है। जब गरीब या मध्यवर्ग या नौकरीपेशा का महीने का बजट ही बिगड़ जाए, तो यह उसकी जिंदगी पर हमला है। जब देश की अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिरी हो और देश का रुपया सरकार की खास के साथ-साथ गिरता जाए, तो यह देश के विकास पर तरक्की पर हमला है। जब देश के करोड़ों काबिल युवाओं के लिए रोजगार ही न हो और मौजूदा रोजगार भी घटते  जाएं, तो यह देश की आजीविका पर हमला है। जब देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, वंचितों  और शोषितों में असुरक्षा का माहौल हो, और आए दिन सरकार  उनके अधिकारों का दमन करे, तो यह देश  के मेहनतकशों की जिंदगी पर हमला है। जब देश का किसान दिल्ली के दरवाजे पर आत्महत्या को मजबूर हो जाए,  और उसे  एमएसपी की गारंटी के लिए अपनी ही सरकार से संघर्ष करना पड़े, तो यह अन्नदाता की जिंदगी पर हमला है। जब पड़ोसी देश चीन हमारी सरजमीं पर कब्जा करे बैठा हो और आए दिन नए सैन्य निर्माण करें  और सरकार चुप रहे, तो यह देश की अखंडता पर हमला है।

खड़गे ने आखिर में कहा, “हमें मिलकर इन सबके खिलाफ और नफरत के बीज बो कर बंटवारे की खेती काटने वाली सत्ताधारी ताकतों के खिलाफ लड़ना है। यही हम सबका कर्तव्य भी है। और राष्ट्रीय धर्म भी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia