कोरोना वायरस: देश में बीते 24 घंटे में 30,093 नए कोविड केस, 42,254 मरीज हुए ठीक, 374 लोगों की गई जान

कोरोना वायरस के 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कल 374 लोगों की मौत हुई है। देश में अब​ रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 फीसदी हो गया है। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस के 30,093 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,11,74,322 हुई। 374 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,14,482 हो गई है। 45,254 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,03,53,710 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,06,130 है।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52 लाख 67 हजार 309 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41 करोड़ 18 लाख 46 हजार 401 हो गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia