उत्तर प्रदेश में हर रोज बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 34379 नए मरीज मिले, 195 मरीजों ने तोड़ा दम

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को राज्य में 34 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए। वहीं 195 लोगों की मौत हुई। राजधानी लखनऊ में भी 5239 नए संक्रमित मिले हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 195 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसके अलावा 34,379 नए मरीज मिले। इससे पहले, बुधवार को यूपी में कोरोना के 33214 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। 24 घंटे में कोरोना से 187 लोगों ने दम तोड़ दिया था। वहीं राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 5239 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही 19 लोगों ने दम तोड़ा। यहां पर एक्टिव केस अभी भी 54967 हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, 34379 नए मामले सामने आने के साथ ही 16514 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 259810 हैं।

लखनऊ के बाद प्रयागराज में 2013 संक्रमित मिले हैं। यहां पर मौत का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है। प्रयागराज में 18 लोगों की मौत हो गई। वाराणसी में 1813 संक्रमित मिले जबकि दस लोगों का निधन हो गया। कानपुर में 18 लोगों की मौत हो गई, बीते 24 घंटे में यहां पर 1516 नए संक्रमित मिले हैं।

मेरठ में 1684, गोरखपुर में 1136 व गाजियाबाद में 1023 नए संक्रमित मिले हैं। गौतमबुद्धनगर में 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई जबकि यहां पर नए संक्रमित 530 हैं। इनके अलावा मुरादाबाद में 870, बरेली में 865, झांसी में 823, मिजार्पुर में 777, चंदौली में 713, गाजीपुर में 657, जौनपुर में 598 तथा सुलतानपुर में 24 घंटे में 569 नए संक्रमित मिले हैं।

उन्होंने बताया कि एक दिन में कुल 1,96,889 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,90,89,449 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 34,379 नए मामले आए हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 16,514 लोग तथा अब तक कुल 7,06,414 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। 2,05,000 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia