कोरोना का कहर: देश में कोरोना के 36,604 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 501 लोगों की गई जान

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 36,604 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 95 लाख के करीब 94,99,414 पहुंच गयी है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 36,604 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 94,99,414 हुई। 501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,381,22 हुई। देश में सक्रिय मामले अब 4,28,644 हैं। 43,062 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 89,32,647 हुई।

कई राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 6,004 की कमी दर्ज की गयी जिससे यह संख्या घट कर 4,29,599 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 28,860 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 89,17,455 हो गयी है। इसी अवधि में 298 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,957 हो गया है।


देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94 फीसदी पर आ गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.52 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के साथ-साथ सक्रिय मामलों में भी फिर से गिरावट दर्ज की गयी और इनकी संख्या सोमवार को करीब 90,500 दर्ज की गई। राहत की बात यह है कि राज्य में सक्रिय मामलों में 420 की और कमी दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 90,557 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,837 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,23,896 पहुंच गयी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */