ओमिक्रॉन के साए के बीच कोरोना का कहर, ओडिशा में सरकारी स्कूल की 9 लड़कियां हुईं संक्रमित, किया गया क्वारंटीन

जाजपुर के CDMO ने बताया, “182 छात्राओं और शिक्षकों को मिलाकर स्कूल की 9 लड़कियां कोविड पॉजिटिव आईं हैं। हमने पास के एक और स्कूल में टेस्ट किए हैं जिसमें 53 छात्र और 9 शिक्षक हैं जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं है।”

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ओमिक्रॉन के साए के बीच कोरोना का कहर जारी है। ओडिशा के जाजपुर के एक स्कूल में 9 लड़कियां कोविड पॉजिटिव आईं। जाजपुर के CDMO ने बताया, “182 छात्राओं और शिक्षकों को मिलाकर स्कूल की 9 लड़कियां कोविड पॉजिटिव आईं हैं। हमने पास के एक और स्कूल में टेस्ट किए हैं जिसमें 53 छात्र और 9 शिक्षक हैं जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं है।”

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बीते 24 घंटे में 8,439 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं 195 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर 9,525 मरीज ठीक हुए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia