कोरोना का कहर: देश में पहली बार एक दिन में आए 22 हजार से ज्यादा नए केस, 442 लोगों की मौतें

बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 22,771 नए केस सामने आए और 442 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। आपको बता दें कि यह एक दिन में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। आज लगातार तीसरे दिन 19 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 442 मौतें और 22,771 नए कोविड 19 मामले रिपोर्ट किए गए। 235433 सक्रिय मामलों, 394227 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित, 18655 मौतों सहित पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 648315 हुई।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच गई है। देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 1,92,990 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 79,911 मामले सक्रिय हैं। अब तक 1,04,687 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 8,376 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 1,02,721 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 42,958 सक्रिय केस हैं और 58,378 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 1,385 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है। दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 94,695 हो गई है, जिसमें 26,148 मामले सक्रिय हैं और 65,624 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 2,923 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।


वहीं, गुजरात कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 34,686 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 7,840 मामले सक्रिय हैं और 24,941 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 1,905 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 25,797 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 7,451 केस सक्रिय हैं और 17,597 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 749 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे पुलिस गिरफ्त से दूर, उसकी मां का बड़ा बयान, कहा- पुलिस उसे गोली मार दे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */