कोरोना का कहर: केरल में डरावने आंकड़े सामने आने के बाद लगा लॉकडाउन, 8 से 16 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केरल में हर रोज रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य में 8 मई से 16 मई तक फुल लॉकडाउन लगा दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना का कहर जारी है। केरल की पिनराई विजयन सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 8 मई से लेकर 16 मई तक फुल लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।

बता दें कि केरल में कोविड-19 के बुधवार को रिकॉर्ड 41 हजार 953 नए मामले आए हैं, जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक केस है। इसके साथ ही, 58 लोगों को कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद केरल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख 62 हजार 363 हो गई है तो वहीं इससे मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5 हजार 565 हो चुका है।


देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर कई राज्यों में लॉकडाउन और कई पाबंदिया लगाई है।

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यह दस मई तक जारी रहेगा।

  • बिहार में चार मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।

  • उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन दो और दिनों के लिए बढ़ाकर गुरुवार तक किया गया है।

  • हरियाणा में तीन मई से सात दिनों के लिए लॉकडाउन लागू है।

  • ओडिशा में 19 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।

  • राजस्थान में 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं।

  • कर्नाटक में 7 अप्रैल की रात से 12 मई तक लॉकडाउन लगा है।

  • झारखंड में 22 अप्रैल से छह मई तक लॉकडाउन लागू है।

  • छत्तीसगढ़ में जिलाधिकारियों को लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाने की अनुमति है।

  • पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन जैसे उपायों के अलावा व्यापक पाबंदियां हैं और 15 मई तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।

  • मध्यप्रदेश में सात मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है।

  • गुजरात के 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 06 May 2021, 12:58 PM