देश में कोरोना से कोहराम! 24 घंटे में रिकॉर्ड करीब 4200 लोगों की गई जान, 4 लाख से ज्यादा नए केस आए सामने

देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरों के बीच आज पहली बार एक दिन में 4,187 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से हाहाकार है। कोरोना संक्रमितों और कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,01,078 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 हुई। 4,187 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है।

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,73,46,544 हुआ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia