मध्य प्रदेश: कोरोना संक्रमित बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नंदकुमार सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का सोमवार रात को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। नंद कुमार सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। नंदकुमार सिंह पिछले 1 महीने से अस्पताल में भर्ती थे। 11 जनवरी को उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल में उन्हें किया गया था। हालत गंभीर होने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नंदकुमार सिंह के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लोकप्रिय जननेता नंदू भैया, हम सबको छोड़कर चले गये। हमारे सब प्रयास विफल हुए। नंदू भैया के रूप में बीजेपी ने एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल संगठक, समर्पित जननेता को खो दिया। मैं व्यथित हूं। नंदू भैया का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia