उत्तर प्रदेश में कोरोना के 81 नए मामले, कुल संख्या 2134, सबसे ज्यादा केस आगरा में, लखनऊ दूसरे नंबर पर

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 81 नए मामले बुधवार को सामने आए, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2134 पहुंच गया। राज्य के 60 जिले इस वायरस की जद में हैं।

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस के 81 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2134 पहुंच गई है। सबसे अधिक मामले आगरा में हैं जहां यह संख्या 430 पहुंच चुकी है, वहीं राजधानी लखनऊ 205 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश में संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 430, लखनऊ 205, गाजियाबाद 61, नोएडा 137, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 207, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 109, वाराणसी 53, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 15, मेरठ 97, बरेली 8, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फीरोजाबाद 110, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 182, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मीरजापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 32, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 13, बदायूं 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर 23, अमरोहा 25, भदोही 1, इटावा 3, कासगंज 2, संभल 18, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 23, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1, एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ में 32, श्रावास्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या 1, जलौन 3, झांसी 3, और गोरखपुर में 1 लोग अब तक कोरोना पजिटिव पाए गए हैं।

डॉ विकासेंदु ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि अभी तक 510 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

इसी दौरान उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि "प्रदेश में अब तक 60 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। जिनमें से सात जिले वर्तमान में कोरोना से मुक्त होने में सफल हुए हैं। 15 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला।"

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि "मेडिकल क्वारंटीन में 11487 लोगों को और आइसोलेशन में 1769 लोगों को रखा गया है। मंगलवार को एल1 में 75 इकाइयों को जोड़ा गया है। जिससे अब आइसोलेशन बेड की संख्या 17194 और क्वारंटीन बेडों की संख्या 21569 हो गई है। साथ ही अब प्रदेश में एल1 के अस्पतालों की संख्या 155, एल 2 के अस्पतालों की संख्या 78 और एल 3 के अस्पतालों की संख्या छह हो गई है।"

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 3799 कोरोना के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें पिछले सैंपल समेत 4071 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia