उत्तर प्रदेश में कोरोना के 121 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2766 हुई, अब तक 50 की मौत  

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर व्यापक होता जा रहा है। अब तक 64 जिले वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार को प्रदेश में 121 नए कोरोना पॉजिटिव लोग मिले। प्रदेश में कोराना से मरने वालों की संख्या अब 50 हो गई है और संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2766 तक पहुंच गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित 121 नए मामले सामने आने के साथ ही आंकड़ा 2766 पहुंच गया। राज्य के 64 जिसे इस जानलेवा वायरस की चपेट में हैं। सर्वाधिक 628 मामले आगरा में हैं जबकि कानपुर में 266 और लखनऊ में 226 मामले सामने आ चुके हैं।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 628, लखनऊ में 226, गाजियाबाद में 94, नोएडा में 180, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 266, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 116, वाराणसी मे 64, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 17, मेरठ में 139, बरेली में 10, बुलंदशहर में 55, बस्ती में 32, हापुड़ में 34, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 158, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 11, सहारनपुर में 205, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 7, महाराजगंज में 7, हाथरस में 7, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44, औरैया में 12, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 34 संक्रमित हैं।

इसी तरह सीतापुर में 20, प्रयागराज में 10, मथुरा में 31, बदायूं में 16, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 24, अमरोहा में 32, भदोही में 2, इटावा में 3, कासगंज में 6, संभल में 21, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 26, मैनपुरी में 7, गोंडा में 3, मऊ में 1, एटा में 11, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 42, श्रवास्ती में 7, बहराइच में 15, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जलौन में 5, झांसी में 9, गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 2, सिद्धार्थनगर में 4, देवरिया में 2 और महोबा में भी 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। खुशी की बात यह कि 802 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।


प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 64 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। रविवार को कोरोना के 3328 सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपलों के सहित 4021 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। इसके बाद से 2024 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है, वहीं क्वारंटीन में 11049 लोग हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की 20 प्रयोगशालाओं में टेस्टिंग हो रही है। प्रदेश में अबतक 50 हजार 193 टीमों ने सर्विलांस का काम किया है। सर्विलांस के आधार पर 43 लाख 56 हजार 923 घरों का सर्वे हुआ। इन घरों में 2 करोड़ 16 लाख 78 हजार 415 लोगों की जांच की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */