कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 15510 नए मामले, 106 लोगों की गई जान, 1.43 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 15 हजार 510 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल 106 लोगों की मौत हुई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,510 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,96,731 हुई। 106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,157 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,627 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,86,457 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 68 लाख 58 हजार 774 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6 लाख 27 हजार 668 सैंपल कल टेस्ट किए गए।


वही देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia