कोरोना अपडेट: देश में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नए मामले 16,000 के पार, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,488 नए मामले आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,79,979 हो गई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

विनय कुमार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,79,979 हुई। 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,938 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,59,590 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,63,451 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामले एक हजार से कम हैं। आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 820, आंध्र प्रदेश में 611, ओडिशा में 609, गोवा में 531, उत्तराखंड में 491, बिहार में 478, झारखंड में 467, चंडीगढ़ में 279, हिमाचल प्रदेश में 244, पुडुचेरी में 196 लक्षद्वीप में 86, लद्दाख में 56, सिक्किम में 43, मणिपुर में 40, त्रिपुरा में 32, मिजोरम में 27, मेघालय में 20, नगालैंड में 13, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नागर हवेली में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में दो लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,54,35,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,73,918 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia